Instructions of Maharashtra Education Department related to school fee
Instructions of Maharashtra Education Department related to school fee Social Media
व्यापार

महाराष्ट्र शिक्षा विभाग ने दी अभिभावकों को राहत की खबर

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। कोरोना जैसे जानलेवा वायरस से फैल रहे संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे भारत में लॉकडाउन की घोषणा की थी और बढ़ते मामलों को देखते हुए हालातों पर काबू पाने के लिए लॉकडाउन को लगातार आगे भी बढ़ाया जा रहा है। लॉक डाउन के कारण सभी अपने घरों में हैं। अब ऐसे में एक तरफ इन इन घर बैठे लोगों के मन में अपनी नौकरी और वेतन को लेकर चिंता और डर सता रहा है। वहीं दूसरी तरफ अभिभावकों को बच्चों की फीस की चिंता सता रही है। उन्हें डर है कि, कहीं इस आर्थिक नुकसान के चलते स्कूल प्रशासन बच्चों की फीस ना बढ़ा दें। अभिभावकों की चिंता का ध्यान रखते हुए महाराष्ट्र शिक्षा विभाग ने अभिभावकों को राहत की खबर दी है।

महाराष्ट्र शिक्षा विभाग के निर्देश :

दरअसल, महाराष्ट्र शिक्षा विभाग ने बच्चों के स्कूलों की फीस को लेकर महाराष्ट्र के सभी राज्यों को यह निर्देश दिए कि, शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए स्कूल की फीस में कोई बढ़ोतरी नहीं की जाएगी। साथ ही माता-पिता को शैक्षणिक वर्ष 2019-20 की बची हुई शेष फीस या शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए पूरी फीस का भुगतान एक बार में करने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा। अभिभावकों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि, उन्हें बच्चों की स्कूल फीस का भुगतान करने के लिए मासिक या तिमाही का विकल्प दिया जाएगा। वह अपने हिसाब से अपनी आर्थिक स्थिति को देखते हुए हर महीने या तिमाही के आधार पर बच्चों की फीस का भुगतान कर सकते हैं।

इस शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए स्कूल शुल्क में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी। माता-पिता को शैक्षणिक वर्ष 2019-20 की शेष फीस और एक बार में 2020-21 के लिए शुल्क का भुगतान करने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए, उन्हें मासिक / तिमाही भुगतान विकल्प दिया जाना चाहिए।
महाराष्ट्र शिक्षा विभाग

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT