Gold
Gold  Raj Express
व्यापार

आज भी सबसे सुरक्षित माना जाता है सोने में निवेश, एक साल में दिया सबसे ज्यादा 16.63 फीसदी का रिटर्न

Aniruddh pratap singh

राज एक्सप्रेस। भारतीय बचत परंपरा में प्राचीन काल से ही सोने का बहुत महत्व रहा है। समय बदला, निवेश के तौर तरीके बदल गए, लेकिन आज भी भारतीयों का सोने के प्रति भरोसा नहीं बदला। सोने में निवेश आज भी सबसे सुरक्षित निवेश माना जाता है। सोने में निवेश करने वाला कभी भी मार नहीं खाता। यह बिलकुच सच है। पिछले एक साल में सोने पर मिले रिटर्न को देखा जाए, तो सोना सबपर भारी पड़ा है। एक साल में सोना ने सबसे ज्याद 16.63 फीसदी का रिटर्न दिया है। जबकि, इक्विटी ने 14.51 फीसदी, लिक्विड फंड ने 6.07 फीसदी और एफडी 5.30 फीसदी का रिटर्न दिया है।

सालाना निवेश के हिसाब से सोना, लिक्विड फंड, बैंक एफडी और इक्वीटी सब पर भारी पड़ा है। एक साल में सोने ने सबसे ज्यादा 16.63 फीसदी रिटर्न दिया है। जबकि इसी अवधि में इक्वीटी ने 14.51 फीसदी, लिक्विड फंड ने 6.07 फीसदी और एफडी ने 5.30 फीसदी रिटर्न दिया है।

सोने में निवेश के हैं कई विकल्प

सोना शुरू से ही सबके लिए सुरक्षित और बेहरीन निवेश का वकल्प रहा है। इसमें कई तरह से निवेश किया जा सकता है। सोने में निवेश के कई विकल्प हो सकते हैं। इसमें मुख्य रूप से गहने, सोने के सिक्के, गोल्ड बुलियंस, गोल्ड म्युचुअल फंड, सॉवरेन गोल्ड बांड, डिजिटल गोल्ड आदि शामिल हैं। हालांकि इसमें सबसे अच्छा विकल्प सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को माना जाता है। आपकी बचत कुछ भी हो, लेकिन सही जगह निवेश करने पर उसका प्रतिफल मिलना तय है। आप नौकरी करते हों या बिजनस सेविंग्स को तेजी से बढ़ाने के लिए निवेश की सही जानकारी होना बेहद जरूरी है।

सरकारी बैंकों पर भी है लोगों का भरोसा

देश में ज्यादातर लोगों को एफडी में निवेश करना पसंद है। सरकारी बैंकों में लोगों का भरोसा है। बैंकों में एफडी करना एक अच्छा विकल्प माना जाता है। हालांकि, हाल के दिनों में ब्याज दरें घटाने के बाद से लोग दूसरे विकल्पों पर भी विचार करने लगे हैं। कोई सोने में निवेश करना पसंद करता है। लोग कुछ दूसरी तरह की योजनाओं में निवेश करते हैं, लेकिन इन सभी में सबसे अच्छा रिटर्न कहां पर मिल रहा है, इसकी जानकारी होना बेहद जरूरी है। निवेश के बारे में बेहतर जानकारी लेने के बाद ही हम ऐसा निर्णय ले सकते हैं, जो हमारे लिए भविष्य के लिहाज से सुरक्षित हो। इस लिए, निवेश करने के पहले हमें उसके बारे में पूरी जानकारी जुटा लेनी चाहिए, तभी उसमें हाथ डालें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT