IPRS ने जी एंटरटेनमेंट के खिलाफ खटखटाया NCLT का दरवाजा
IPRS ने जी एंटरटेनमेंट के खिलाफ खटखटाया NCLT का दरवाजा Social Media
व्यापार

IPRS ने जी एंटरटेनमेंट के खिलाफ खटखटाया NCLT का दरवाजा

Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। जी एंटरटेनमेंट का मामला पिछले कुछ समय से चर्चा में है। वहीं, अब इस मामले में इंडियन परफॉर्मिंग राइट सोसायटी (IPRS) ने जी एंटरटेनमेंट के खिलाफ नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) में शिकायत करते हुए मामला दर्ज कराया है। यह मामला बकाया रकम को लेकर है। जो कि, 211 करोड़ रुपये है।

जी एंटरटेनमेंट के खिलाफ NCLT में मामला हुआ दर्ज :

दरअसल, इंडियन परफॉर्मिंग राइट सोसायटी (IPRS) ने नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) में जी एंटरटेनमेंट के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए शिकायत की है कि, लेनदार द्वारा 211 करोड़ रुपये के बकाए का दावा करते हुए दिवालिया याचिका दायर की है। इस मामले की जानकारी सोमवार को जी एंटरटेनमेंट ने दी है। मामले में जी एंटरटेनमेंट कंपनी ने एक बयान जारी किया है। इस बयान में कंपनी ने कहा कि, 'एक परिचालन लेनदार ने 211 करोड़ से अधिक की राशि पर कथित रूप से चूक करने के लिए कंपनी के खिलाफ दिवाला मामला दायर किया है।'

रेगुलेटरी फाइलिंग को दी जानकारी :

इतना ही नहीं इस ममाले में जी एंटरटेनमेंट कंपनी ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में भी जानकारी दी है। कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया है कि, 'ऑपरेशनल क्रेडिटर इंडियन परफॉर्मिंग राइट सोसायटी लिमिटेड (IPRS) ने नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) की मुंबई बेंच में याचिका दायर की है। इंडियन परफॉर्मिंग राइट सोसायटी लिमिटेड की याचिका पर इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड, 2016 की धारा 9 के तहत मामला दर्ज किया गया है।'

जी एंटरटेनमेंट का कहना :

इस मामले में जी एंटरटेनमेंट का कहना है कि, 'वह दावा राशि पर पार्टियों के बीच पहले से मौजूद विवाद के आधार पर 'दावे को खारिज करने की मांग के साथ अपना जवाब' दाखिल करेगा।' जानकारी के लिए बता दें, इंडियन परफॉर्मिंग राइट सोसायटी लिमिटेड (IPRS) एक गैर-लाभकारी (Non Profitable) संस्था है। IPRS में लेखक, संगीतकार और संगीत का प्रकाशन किया जाता है। वहीँ, जी एंटरटेनमेंट मनोरंजन उद्योग भारत का दूसरा सबसे बड़ा संचार एवं मनोरंजन आधारित ग्रुप है। जिसका मुख्यालय महाराष्ट्र के मुंबई में स्थापित है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT