IRCTC warning for passengers while booking tickets
IRCTC warning for passengers while booking tickets Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

IRCTC की चेतावनी: टिकिट बुकिंग करते समय रखें इस बात का ध्यान

Author : Kavita Singh Rathore

हाइलाइट्स :

  • IRCTC ने यात्रियों को चेताया

  • टिकिट की बुकिंग करते समय रखे वेबसाइट का ध्यान

  • जालसाज़ों ने बनाई मिलती जुलती फ्रॉड वेबसाइट

  • टिकिट की बुकिंग से करोड़ों कमाने वाला गिरोह पकड़ाया

राज एक्सप्रेस। ज्यादातर लोग ट्रेन से यात्रा करने के लिए टिकिट की बुकिंग करते समय रेलवे की वेबसाइट का ध्यान नहीं देते हैं। इसलिए ही रेलवे ने फ्रॉड होने से बचाने के लिए एक अलर्ट जारी किया है। रेलवे ने सही वेबसाइट बताते हुए जनता को टिकिट की बुकिंग करते समय ध्यान देने के लिए कहा है।

यात्रियों को दी अलर्ट रहने की सलाह :

दरअसल, हाल ही में रेलवे के टिकिट की बुकिंग करके करोड़ों कमाने वाला एक गिरोह पकड़ाया है, जो फ्राड करके टिकट बुक करते थे और उस टिकिट की बुकिंग से मिलने वाला पूरा पैसा रेलवे की जगह इन जालसाज़ों की जेब में जाता था, हालांकि इस गिरोह का मास्टरमाइंड पकड़ा गया है, लेकिन फिर भी रेलवे ने यात्रियों को अलर्ट रहने की सलाह दी है, रेलवे ने कहा है कि, यदि आप IRCTC की वेबसाइट से टिकिट की बुकिंग करते हैं तो, ध्यान रहे रेलवे की सही वेबसाइट https://www.irctc.co.in/nget/train-search है।

मिलती जुलती वेबसाइट :

रेलवे ने यात्रियों को चेताते हुए बताया कि, इन जालसाज़ों ने IRCTC की वेबसाइट से मिलती-जुलती ही वेबसाइट बना रखी है, यूजर्स टिकिट की बुकिंग करते समय ध्यान नहीं देते और फ्रॉड के शिकार हो जाते हैं। यूजर्स को लगता है वो सही वेबसाइट से टिकिट की बुकिंग कर रहे हैं, लेकिन अनजाने में वो उस फ्रॉड वेबसाइट से बुकिंग कर अपना पैसा रेलवे की जगह उन फ्रॉड्स को दे देते हैं।

फ्रॉड वेबसाइट :

IRCTC ने बताया कि, इंटरनेट पर मौजूद irctctour.com वेबसाइट फ्रॉड वेबसाइट है। इस वेबसाइट के द्वारा जालसाज़ टूर पैकेज के नाम से फ्रॉड कर रहे थे। इतना ही नहीं यह जालसाज़ यूजर्स से फर्जी वाउचर के नाम से पैसे लूट रहे है। साथ ही वेबसाइट पर मौजूद मोबाइल नंबर : 9999999999, email-id : irctctours2020@gmail.com और लैंड लाइन नंबर : 916371526046 सभी पूरी तरह से फर्जी हैं। IRCTC ने साफ करते हुए बताया है कि, इंटरनेट पर मौजूद वेबसाइट irctctourism.com से IRCTC का कोई कनेक्शन नहीं है। अब यदि कोई भी इस वेबसाइट पर ट्रांजेक्शन करता है तो इसकी जिमेदारी IRCTC नहीं लेगा।

रेलवे फ़ोर्स का खुलासा :

आपकी जानकारी के लिए बता दें, बीते दिनों ही प्रोटेक्शन रेलवे फ़ोर्स (RPF) ने एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया था, जो ट्रेन की टिकट बुकिंग का काला धंधा करके करोड़ों की कमाई करता था। इससे फ़ोर्स द्वारा गुलाम मुस्तफा नाम व्यक्ति पकड़ा गया है साथ ही गिरोह का मास्टर माइंड भी। इससे जुड़ी और अधिक जानकारी पढ़ने के लिए - क्लिक करें

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT