IT Companies Jobs Vacancy
IT Companies Jobs Vacancy Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

अब लॉकडाउन के दौरान कुछ बड़ी IT कंपनियां देंगी नौकरियां

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस्स। अगर आपको भी सता रहा है कि, नौकरी खोने का खतरा तो खबर हो सकती है आपके काम की। कोरोनावायरस के चलते लॉकडाउन के तहत जहां, सैकड़ों लोगों की नौकरी जाने का खतरा मंडरा रहा है वहीं, दूसरी तरफ कुछ बड़ी IT कंपनियां लॉकडाउन के तहत 2 लाख लोगों को नौकरियां (IT Companies Jobs Vacancy) देने पर विचार कर रही हैं। कंपनियों ने इसके लिए विज्ञापन भी प्रकाशित किया है।

ये कंपनियां निकाएंगी नौकरियां :

दरअसल, लॉकडाउन के दौरान कई कर्मचारी अपनी नौकरियां खो चुके हैं और कई पर नौकरी जाने का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में कुछ IT कंपनियों ने इन 4 हफ्तों में 2 लाख से भी ज्यादा वैकेंसी निकालने की तैयारी कर ली है। खबरों के अनुसार इन कंपनियों में गूगल (Google), अमेजॉन (Amazon), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), वॉलमार्ट लैब्स (Walmart Labs), IBM, कैंप जैमिनी (Camp Gemini), डेलाइट (Daylight), ग्रोफर्स (Growers) और बिगबास्केट (BigBasket) जैसी कंपनियां शामिल हैं। बताते चलें, इन कंपनियों ने हाफ टाइम और फुल टाइम दोनों के लिए ही वैकेंसी निकाली हैं।

91% फुल टाइम जॉब्स :

इन कंपनियों द्वारा जो वैकेंसी निकाली जाएंगी, विज्ञापन के अनुसार, इसमें से 91% वैकेंसी फुल टाइम के लिए हैं, इसके अलावा बाकी वैकेंसी कॉन्ट्रैक्ट बेसिस और हाफ टाइम के आधार पर भी दी जाएंगी। खबरों के अनुसार, कुल नौकरियों में से 79% नौकरियां IT क्षेत्रों से संबंधित होंगी और बाकी 15% बची नौकरियां ई-कॉमर्स और वित्तीय क्षेत्रों से जुड़ी होंगी।

कौन कर सकेगा आवेदन :

इन कंपनियों द्वारा निकाली गई वैकेंसी में सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, सॉफ्टवेयर प्रोग्रामस और फुल स्टैक डेवलपर आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा नॉन टेक्निकल वैकेंसी के लिए सबसे अधिक नौकरियां सर्च एग्जीक्यूटिव पदों के लिए निकली गई हैं। इन नौकरियों में से 80 हजार नौकरियां entry-level क्षेत्र में होंगी जिसकी वजह से नौकरी की तलाश में निकले फ्रेशर और ग्रैज्युएट के लिए यह मौका एक अच्छा अवसर प्रदान करेगा। जानकारी के लिए यह भी बता दें, इसमें 40% नौकरियां जूनियर और सीनियर के आधार पर रखी गई हैं।

कंपनी ने क्यों निकाली वैकेंसी :

दरअसल, लॉकडाउन खत्म होने के बाद इन कंपनियों का HR विभाग के लोग यह सुनिश्चित करेंगे कि, कंपनी में पर्याप्त कर्मचारी हैं या नहीं और इसी को ध्यान में रखते हुए इन कंपनियों ने यह वैकेंसी निकाली हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT