Stock market closed on a high note Today
Stock market closed on a high note Today  Raj Express
व्यापार

आईटी शेयरों ने किया आज की तेजी का नेतृत्व निवेशकों ने की 4.21 लाख करोड़ रुपए की कमाई

Author : Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • भारतीय बेंचमार्क सूचकांक मंगलवार को ऊंचे स्तर पर बंद हुए

  • सेंसेक्स 450 अंक से अधिक उछला; निफ्टी 21,900 के पार बंद हुआ

  • व्यापक बाज़ारों ने बेहतर प्रदर्शन किया, भारत विक्स में 1% उछाल

राज एक्सप्रेस। शेयर बाजार में आज सुबह सपाट शुरुआत के बाद बाद से सत्र में घरेलू शेयर बाजार में जोरदार तेजी दे्खने को मिली। वैश्विक संकेतों में नरमी के बावजूद, सभी प्रमुख क्षेत्रों में खरीदारी से प्रमुख सूचकांक उच्च स्तर पर बंद हुए। हालांकि, कारोबारियों की वैश्विक बाजारों की दर में कटौती पर नजर बनी हुई है। आईटी शेयरों ने मार्केट को आज तगड़ा सपोर्ट दिया और इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 बढ़त के साथ बंद हुए। इंट्रा-डे में सेंसेक्स 72250 और निफ्टी 21950 के पार पहुंच गया था। मार्केट की इस तेजी में आज निवेशकों की पूंजी 4.21 लाख करोड़ रुपये बढ़ गए।

आईटी शेयरों ने आज दिया तगड़ा सपोर्ट

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 454.67 अंक या 0.63 प्रतिशत उछलकर 72,186.09 पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी 50 सत्र के अंत में 157.70 अंक या 0.72 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21,929.40 पर बंद हुआ। व्यापक बाजारों में, बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 1.25 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई। फियर गेज इंडिया विक्स लगभग एक प्रतिशत बढ़कर 15.79 अंक पर पहुंच गया। बाजार ने सोमवार की गिरावट को आज उलट दिया और बढ़त हासिल की। सपाट शुरुआत के बाद, जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया निफ्टी धीरे-धीरे ऊपर चढ़ता गया और अंत में दिन के उच्चतम स्तर के करीब पहुंच गया। बैंकिंग को छोड़कर सभी प्रमुख क्षेत्रों में आज खरीदारी देखने को मिली।

बीएसई के मार्केट कैप में देखने को मिली बढ़ोतरी

एक कारोबारी दिन पहले यानी 5 फरवरी 2024 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 382.61 लाख करोड़ रुपये रहा था। आज यानी 6 फरवरी 2024 को यह उछलकर 386.83 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। निवेशकों की पूंजी में आज करीब 4.21 लाख करोड़ रुपये बढ़ोतरी देखने को मिली है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 आज ग्रीन जोन में बंद हुए । इसमें सबसे अधिक तेजी आज एचसीएल, मारुति और टीसीएस में रही। वहीं दूसरी तरफ आज पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक और आईटीसी में सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली।

383.29 लाख करोड़ हुआ एनएसई का मार्केट कैप

एनएसई पर आज कुल 2673 स्टाक्स में कारोबार किया गया। इनमें से 1636 शेयर आज तेजी में बंद हुए जबकि 947 शेयरों में आज गिरावट देखने को मिली। 90 शेयरों मे्ं आज की ट्रेडिंग के दौरान कोई बदलाव नहीं हुआ। आज के दिन एनएसई के 168 शेयरों में अपर सर्किट लग गया, जबकि 72 शेयरों में लोअर सर्किट लगा। 264 शेयरों ने आज 52 वीक का हाई बनाया, जबकि 37 शेयर 52 वीक लो पर बंद हुए। आज तेजी के बीच एनएसई का मार्केट कैप बढ़कर 383.29 लाख करोड़ रुपए या 4.61 ट्रिलियन डालर हो गया।

मार्केट कैप में आज 4.23 लाख करोड़ की बढ़ोतरी

कल सोमवार को एनएसई का मार्केट कैप 379.06 लाख करोड़ या 4.57 ट्रिलियन डालर रहा। यानी आज एनएसई के निवेशकों की संपत्ति में4.23 लाख करोड़ रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली है। आज एनएसई पर बीपीसीएल, एचडीएफसी लाइफ, एचसीएल टेक, टीसीएस और मारुति सूजुके शेयर आज टॉप गेनर रहे। जबकि पावर ग्रिड कारपोरेशन, ब्रिटैनिया, इंडसइंड बैंक, आईटीसी और ग्रासिम आज के टॉप लूजर रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT