बेजोस की कंपनी अप्रैल में पेश करेगी स्पेसक्रॉफ्ट
बेजोस की कंपनी अप्रैल में पेश करेगी स्पेसक्रॉफ्ट  Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

बेजोस की कंपनी अप्रैल में पेश करेगी स्पेसक्रॉफ्ट, आसान होगी अंतरिक्ष की सैर

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। क्या आपका मन कभी अंतरिक्ष की यात्रा करने का करता है। यदि हाँ तो आपको बता दें, अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस की कंपनी Blue Origin काफी समय से Space Tourism में यात्रियों को अंतरिक्ष की सैर कराने के लिए स्पेसक्रॉफ्ट को तैयार कर रही है। जिसकी पेशकश कंपनी अप्रेल में करेगी।

स्पेसक्रॉफ्ट की पेशकश :

दरअसल, जेफ बेजोस की कंपनी Blue Origin अपने स्पेसक्रॉफ्ट New Shepered Space Tourism Rocket की टेस्टिंग कर रही है। इस बार कंपनी ने उसकी 14वीं बार सफल टेस्टिंग की है। कंपनी ने बताया है कि, वह सफलतापूर्वक लैंड और लॉन्च कराने में सफल रही है। बता दें, कंपनी ने इस इस स्पेसक्रॉफ्ट को 'NS-14' नाम दिया है।

कैप्सूल का परीक्षण :

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कंपनी ने इस स्पेसक्रॉफ्ट की लॉन्च टेस्टिंग के दौरान नए बूस्टर और अपग्रेड किए गए कैप्सूल का परीक्षण किया था। इस अपग्रेडेड वर्जन में यात्री सुविधाओं को भी जांचा परखा गया है। इसमें अंतरिक्ष यात्रियों को मिशन कंट्रोल से बात करने के लिए पुश-टू-टॉक सिस्टम, हर सीट पर एक नया क्रू अलर्ट सिस्टम, कैप्सूल में शोर कम करने के लिए कुशन लाइनिंग और एयर कंडीशन और आर्द्रता नियंत्रित करने वाले सिस्टम शामिल हैं। बता दें, यह न्यू शेपर्ड पूरी तरह ऑटोनॉमस सिस्टम है।

Zero Gravity में बिताए 10 मिनट :

कंपनी ने बताया कि, इस टेस्टिंग के दौरान कैप्सूल ने जीरो ग्रैविटी में 10 मिनट बिताए। रॉकेट के ऊपरी हिस्से में छह यात्री बैठ सकते हैं। अगली फ्लाइट की टेस्टिंग 6 हफ्ते बाद फरवरी में होगी। इसके 6 हफ्ते बाद अप्रैल में यात्रियों को लेकर जाया जाएगा।

टेस्ला को मिलेगी कड़ी टक्कर :

बताते चलें, टेस्ला के CEO एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स और जेफ बेजोस की कंपनी ब्लू ओरिजन एक दूसरे को आपस में कड़ी टक्कर देती हैं। ब्लू ओरिजन की शुरुआत साल 2000 में हुई थी। कंपनी का हेडक्वार्टर वाशिंगटन में है, जिसमें 3500 कर्मचारी काम करते हैं। वहीं, मई 2020 में स्पेसएक्स अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन तक मानव को पहुंचाने वाली पहली निजी कंपनी बन चुकी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT