Jio-BP भारत में स्थापित करेगी इलेक्ट्रिक चार्जिेग स्टेशन नेटवर्क
Jio-BP भारत में स्थापित करेगी इलेक्ट्रिक चार्जिेग स्टेशन नेटवर्क Social Media
व्यापार

Jio-BP भारत में स्थापित करेगी इलेक्ट्रिक चार्जिेग स्टेशन नेटवर्क

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। आज अन्य देशों के साथ ही भारत में भी इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग जोरों पर है। भारत के लोग और कंपनियां भी इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ आकर्षित हो रही है। इन इलेक्ट्रिक व्हीकल को चलाने के लिए देश में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन्स की जरूरत पड़ेगी। हालांकि, भारत में चार्जिंग स्टेशन्स को लगाने की शुरुआत हो चुकी है। वहीं, अब भारत में चार्जिंग स्टेशन लगाने का बीड़ा Reliance Industries की फ्यूल-मोबिलिटी कंपनी Jio-BP उठाने जा रही है। इस बारे में जानकारी कंपनी ने घोषणा कर दी है।

Jio-BP स्थापित करेगी इलेक्ट्रिक चार्जिेग स्टेशन नेटवर्क :

दरअसल, देशभर में तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक व्हीकल के क्रेज को देखते हुए अब तेजी से इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब Reliance Industries की फ्यूल-मोबिलिटी कंपनी Jio-BP भी इलेक्ट्रिक चार्जिेग स्टेशन नेटवर्क तैयार कर रही है। हालांकि, कंपनी यह काम अकेले नहीं करेगी, इसके लिए कंपनी ने इलेक्ट्रिक टैक्सी कंपनी BluSmart के साथ साझेदारी की है। ब्रिटेन की BP के साथ साझेदारी वाली Reliance की Jio-BP ने इस साझेदारी की जानकारी देते हुए बताया है कि,

'कंपनी देशभर में बड़े पैमाने पर EV Charging Station लगाएगी। कमर्शियल इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए लगाए जाने वाले इन चार्जिंग स्टेशन को पहले कंपनी उन बाजारों में लगाएगी जहां BluSmart परिचालन करती है। BluSmar पूरी तरह से इलेक्ट्रिक टैक्सी ऑपरेट करने वाली कंपनी है।'
Jio-BP

Jio-BP ने दी जानकारी :

Jio-BP ने इलेक्ट्रिक चार्जिेग स्टेशन नेटवर्क स्थापित करने की जानकारी देने के लिए एक बयान जारी किया है। जिसमें कंपनी ने कहा है कि, 'इन इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन को लगाने में BluSmart की भूमिका प्लानिंग से लेकर डेवलपमेंट और ऑपरेशन तक में होगी। इन सभी स्टेशन पर एक बार में कम से कम 30 कारों को चार्ज किया जा सकेगा। वहीं ये चार्जिंग स्टेशन शहरी क्षेत्रों में होंगे। Reliance Industries ने 2030 तक खुद को Net Zero Carbon कंपनी बनाने का लक्ष्य रखा है। BluSmart के साथ हुई ये साझेदारी इसी दिशा में बढ़ाया गया कदम है। इसका बड़ा फायदा कमर्शियल इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए चार्जिेग इन्फ्रास्ट्रक्चर खड़ा करने में मिलेगा।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT