अब अन्य दो शहरों में भी हुई Jio True 5G सेवा की शुरुआत
अब अन्य दो शहरों में भी हुई Jio True 5G सेवा की शुरुआत Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

अब अन्य दो शहरों में भी हुई Jio True 5G सेवा की शुरुआत, यह हैं दोनों शहरों के नाम

Kavita Singh Rathore

Jio True 5G Service launched : देश का एक बहुत ही मशहूर नाम मुकेश अंबानी है। उनकी कंपनियों ने देशभर में काफी खलबली मचा रखी है। क्योंकि, हर क्षेत्र में उनकी कंपनियां तेजी से आगे बढ़ रही है। वहीँ, उनकी ही टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने दशहरे से देश में 'ट्रू-5जी सेवा' (Jio True 5G Service) का बीटा ट्रायल शुरू किया था। वहीं, दिवाली के शुभ मौके पर कंपनी ने इसे लॉन्च कर दिया था। जी हां, दिवाली से देश में Reliance Jio के ट्रू 5G पावर्ड Wi-Fi की सेवा शुरू की जा चुकी हैं। कंपनी की इस सेवा की शुरुआत राजस्थान के नाथद्वारा शहर से हुई थी। वहीँ, अब कंपनी ने इसकी शुरुआत कई अन्य शहरों में भी कर दी है।

Reliance Jio के ट्रू 5G पावर्ड Wi-Fi की सेवा शुरू :

दरअसल, 'रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड' (Reliance Jio) की Jio ट्रू 5G पावर्ड Wi-Fi की सर्विस काफी दिनों से चर्चा में थी। जिसकी लाँचिंग हाल ही में दिवाली के मौके पर हुई। वहीं, अब कंपनी ने अपनी Jio True 5G सर्विस की शुरुआत मुंबई, दिल्ली, कोलकता, चैन्नई, वाराणसी और नाथद्वारा के बाद 2 अन्य शहरों में भी कर दी है। यह 2 शहर हैदराबाद और बेंगलुरु हैं। Jio द्वारा पहले 6 शहरों में सफल बीटा टेस्टिंग की गई थी। इसके बाद इन शहरों में दो अन्य शहरों के नाम भी शामिल हो गए हैं। इस प्रकार वर्तमान समय में कंपनी की Jio True 5G सर्विस कुल 8 शहरों में उपलब्ध हो गई है। इन सभी शहरों के यूजर्स Jio True 5G सर्विस का लाभ ले सकतें हैं। इन यूजर्स को सीधे तौर पर हाई-स्पीड में इंटरनेट चलाने का मौका मिलेगा। खबरों की मानें तो कंपनी की इस सेवा को अब तक काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल चुका है।

Jio True 5G सर्विस इन शहरों में शुरू :

चूँकि, Jio True 5G सर्विस अब हैदराबाद और बेंगलुरु में भी शुरू कर दी गई है, तब यहां यूजर्स को इस सर्विस के इनवाइट भेजना शुरू कर दिया गया है। हालांकि, फिलहाल यह बीटा स्टेज में है, इसलिए अभी किसी भी यूजर्स को कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा। बता दें, यदि यूजर्स ने 239 रुपये या उससे ऊपर का रिचार्ज किया है तो, वह 5G सर्विस का फायदा ले सकेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT