Jio will contribute in Corona crisis
Jio will contribute in Corona crisis Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

कोरोना संकट के हालातों में Jio कंपनी भी देगी अपना योगदान

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। कोरोना संकट के हालातों में जहां सभी अपना-अपना योगदान दे रहे हैं, सभी कंपनियां वर्क फ्रॉम होम की सुविधा उपलब्ध करवा रही हैं। ऐसे में आपके पास इंटरनेट की सुविधा होना भी एक आवश्यकता है। वहीं, मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी Jio ने भी अपना योगदान देने का फैसला किया है। इस संकट में कंपनी द्वारा कई सुविधाएं उपलब्ध कराने की घोषणा की गई है।

कंपनी की घोषणा :

Jio कंपनी ने #कोरोनाहारेगाइंडियाजीतेगा पहल के अंतर्गत घोषणा की है कि, 'कंपनी बेसिक ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी उपलब्ध करने के लिए कोई सर्विस चार्ज नहीं वसूलेगी।' साथ ही कंपनी का कहना है कि, भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए, ग्राहकों को 10Mbps की स्पीड को सर्विस के साथ मुफ्त में दिया जाएगा। सरल शब्दों में कहे तो, कंपनी अपने Jio Fiber ऑपरेट करने वाले ग्राहकों को फ्री ब्रॉडबैंड प्लान उपलब्ध कराएगी। इसी के साथ Jio Fiber सब्सक्राइबर्स को सभी प्लान्स के तहत डबल डेटा दिया जाएगा। कंपनी अपने इन ऑफर्स के जरिए ऐसे मुश्किल हालातों में मोबिलिटी सर्विसेज बेहतर रखने और पूरे समय सर्विज चालू रखने की कोशिश कर रही है।

कंपनी ने दी जानकारी :

कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया है कि, होम गेटवे राउटर्स को मिनिमम रिफंडेबल डिपॉजिट के साथ ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि, यह सुविधाएं ग्राहकों को कब से मिलना शुरू होंगी और कंपनी यह प्लान कब से जारी करेगी।

मोबाइल सब्सक्राइबर्स को मिलने वाली सुविधा :

Jio कंपनी अपने मोबाइल सब्सक्राइबर्स 4G डेटा वाउचर्स वाले प्लान में भी डबल डेटा वाला ऑफर देगी। हालांकि, इस ऑफर को कंपनी पिछले हफ्ते ही लांच कर चुकी है। इसके तहत कई वाउचर्स शामिल किये गए हैं जो कि 11 रुपये, 21 रुपये, 51 रुपये और 101 रुपये वाले हैं। आपको बता दें कि, यह 4G डेटा वाउचर्स एक बूस्टर्स की तरह काम करेंगे। इनके साथ ग्राहकों को एक प्लान एक्टिव करना होगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT