jet airways
jet airways Raj Express
व्यापार

जेकेसी ने 350 करोड़ का पेमेंट किया, अगले साल से विमानों का परिचालन शुरू कर सकता है जेट एयरवेज

Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • जेकेसी ने विमानन कंपनी का परिचालन फिर से शुरू करने के लिए अदालत की ओर से अनुमोदित समाधान योजना के तहत अतिरिक्त निवेश करने का ऐलान किया

  • कंसोर्टियम ने एयरलाइन को फिर से चालू करने के लिए 350 करोड़ रुपये की कुल वित्तीय प्रतिबद्धता को 'पूरा' कर दिया है

  • जेकेसी ने अपने बयान में बताया है कि विमानन कंपनी का परिचालन शुरू होने की तिथि जल्दी ही घोषित कर दी जाएगी। जेट एयरवेज का परिचालन 17 अप्रैल 2019 से बंद हैं

राज एक्सप्रेस। जालान कालरॉक कंसोर्टियम (जेकेसी) ने बंद पड़ी विमानन कंपनी जेट एयरवेज में 100 करोड़ रुपये का निवेश किया है। जालान कालरॉक कंसोर्टियम या जेकेसी ने विमानन कंपनी का परिचालन फिर से शुरू करने के लिए अदालत की ओर से अनुमोदित समाधान योजना के तहत अतिरिक्त निवेश करने का ऐलान किया है। जालान कालरॉक कंसोर्टियम के बयान के अनुसार, कंसोर्टियम ने एयरलाइन को फिर से चालू करने के लिए 350 करोड़ रुपये की कुल वित्तीय प्रतिबद्धता को 'पूरा' कर दिया है।

जालान कालरॉक कंसोर्टियम ने अपने बयान में उम्‍मीद जताई है कि विमानन कंपनी अगले साल से परिचालन सेवा शुरू कर देगी। बयान में बताया गया है कि विमानन कंपनी का परिचालन शुरू होने की तारीख जल्दी ही घोषित कर दी जाएगी। जेट एयरवेज का परिचालन 17 अप्रैल 2019 से बंद हैं। जालान कालरॉक कंसोर्टियम (जेकेसी) इसके कर्ज समाधान के लिए चलाई गई प्रक्रिया में गठजोड़ विजेता बोलीकर्ता बनकर सामने आया था। 28 अगस्त को एनसीएलएटी (एनसीएलटी) ने बंद पड़ी एयरलाइन के ऋणदाताओं को 350 करोड़ रुपये का बकाया चुकाने के लिए जालान-कैलरॉक कंसोर्टियम को 30 सितंबर तक का समय दिया था। कंसोर्टियम ने तयशुदा तिथि के पहले यह राशि चुका दी है।

कंसोर्टियम के बयान में कहा गया है कि विमानन कंपनी को फिर से शुरू करने के जेकेजी के फैसले में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। जेकेजी ने कहा कि उसकी योजना है कि जेट एयरवेज का अगले साल 2024 में संचालन शुरू करने का है। विमान संचालन की घोषणा आने वाले हफ्तों में किए जाने की संभावना है। कंसोर्टियम ने पिछले हफ्ते जेट एयरवेज में 100 करोड़ रुपये का निवेश किया था।

अप्रैल 2019 में परिचालन निलंबित करने से पहले जेट एयरवेज ने 124 विमानों के साथ 65 से ज्‍यादा डोमेस्‍ट‍िक और इंटरनेशनल डेस्‍ट‍िनेशन के लिए उड़ान भरी थी। एसबीआई के नेतृत्व में जेट एयरवेज के ऋणदाताओं की समिति (सीओसी) ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि विमानन कंपनी को बंद करने के अलावा कोई और उपाय नहीं है, क्योंकि अब कंपनी के पास धन नहीं बचा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT