Johnson & Johnson को मिला शानदार प्रपोजल
Johnson & Johnson को मिला शानदार प्रपोजल Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

Johnson & Johnson चाहती सारे मामले सुलझाना, कंपनी को मिला शानदार प्रपोजल

Kavita Singh Rathore

Johnson & Johnson Case : पिछले समय में आपने कई बार एसी खबर सुनी होगी कि, बच्चों के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी 'जॉनसन एंड जॉनसन' (Johnson & Johnson - J&J) के बेबी टैल्कम पाउडर के चलते लोगों को कैंसर जैसी गंभीर बीमारी हो गई। कई बार लोगों ने कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया जिसके कारण कंपनी को अपना पाउडर तो बंद करना ही पड़ा साथ ही जुर्माना भी भरना पड़ चुका है। वहीँ, अब कंपनी को एक और बड़ा मौका दिया जा रहा है। इस मौके के तहत कंपनी को अपने सारे मुकदमें सुलझाने का एक प्रपोजल मिल रहा है।

क्या है यह प्रपोजल ?

दरअसल, अमेरिका की फार्मास्युटिकल कंपनी 'जॉनसन एंड '(Johnson & Johnson - J&J) पर बीते सालों में बहुत बार इस तरह के आरोप लग चुके हैं। जो अब भी कोर्ट में चल रहे हैं। कंपनी को अब एक सुनहरा मौका मिला है कि, वह इन सभी मामलों को 8.9 अरब डॉलर (7,30,58,76,50,000 रुपए) की रकम देकर सुलझा सकती है। इसी सुनहरे मौके को एक प्रपोजल का नाम दिया गया है। क्योंकि, इस प्रपोजल को अपना कर यदि कंपनी इस रकम का भुगतान करती है तो, उसके ऊपर दर्ज हुए सभी मामले खत्म हो जाएंगे।

क्या है मामला ?

बताते चलें, Johnson & Johnson द्वारा बनाए जाने वाले बेबी टैल्कम पाउडर से अब तक बहुत लोगों को कैंसर हो चुका है। कंपनी जो रकम देगी उससे उन सभी कैंसर पीड़ितों को लगभग 73 हजार करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। यह सभी मामले कंपनी के एस्बेस्टस के निशान वाले टैल्कम पाउडर को लेकर ही दर्ज किए गए हैं। आरोप यह है कि, इस टैल्कम पाउडर से ओवेरियन कैंसर पैदा होता है। इस मामले में कंपनी का कहना है कि, 'जो प्रपोजल उसे मिला है उसे अभी भी कोर्ट से अप्रूवल नहीं मिला है। कोर्ट कॉस्मेटिक टैल्क मुकदमेबाजी से पैदा होने वाले सभी दावों को समान रूप से हल करेगा और उचित फैसला लेगा। यदि कोर्ट में अप्रूवल मिल जाता है, तो कंपनी को संयुक्त राज्य अमेरिका में 8.9 अरब डॉलर का भुगतान करके सारे मामले सुलझाने का मौका मिल जाएगा।

कंपनी के उपाध्यक्ष का बयान :

जॉनसन एंड जॉनसन के उपाध्यक्ष एरिक हास ने एक बयान जारी कर बताया है कि, कंपनी ने कोई गलती नही की है, लेकिन कंपनी सारे मामले सुलझाना चाहती है। कंपनी का मानना है कि ये सभी दावे नकली हैं और इनमें वैज्ञानिक योग्यता की कमी है। वहीँ, कंपनी का कहना है कि, 'J&J की सहायक कंपनी LTL Management LLC के माध्यम से 25 वर्षों में हजारों दावेदारों को 8.9 अरब डॉलर का भुगतान किया जाएगा, जिसे दावों को दिवालियापन प्रोटेक्शन के लिए दायर किया गया था।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT