Kejriwal government waived registration fee for electric vehicles
Kejriwal government waived registration fee for electric vehicles Twitter
व्यापार

केजरीवाल सरकार का इलेक्ट्रिक वाहनों के पंजीकरण को लेकर बड़ा फैसला

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। विदेशों के साथ ही अब देश में भी इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज तेजी से बढ़ता नजर आरहा है। इसी बढ़ते क्रेज को देखते हुए दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों के पंजीकरण को लेकर बड़ा फैसला किया है। इस फैसले को लेकर दिल्ली के CM ने एक पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी किया।

इलेक्ट्रिक वाहन के ग्राहकों के लिए खुशखबरी :

दरअसल, दिल्ली सरकार ने ग्राहकों को बड़ी राहत देते हुए इलेक्ट्रिक वाहनों के पंजीकरण शुल्क में छूट देने का ऐलान किया है। यानि कि, जब भी कोई इलेक्ट्रिक वाहन खरीदेगा तो, उसे वाहन के पंजीकरण शुल्क में छूट मिलेगी। कोई भी ग्राहक अब से बिना बैटरी से संचालित होने वाले वाहनों की खरीद बिना पंजीकरण शुल्क के भुगतान के कर सकेगा। इस बारे में जानकारी शुक्रवार को स्वयं अरविंद केजरीवाल ने दी।

रोड टैक्स में भी मिली छूट :

बताते चलें, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में कई बड़े फैसले लिए हैं। इनके तहत 11 अक्टूबर को इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए रोड टैक्स में भी छूट देने का ऐलान किया गया था। यानि कि, दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहन मालिक को रोड टैक्स नहीं जमा करना होगा। ऐसे में दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहन खरीद के लिए इच्छुक लोगों के लिए एक के बाद एक बड़े राहत के ऐलान किया है। दरअसल, दिल्ली सरकार का मकसद प्रदूषण को कम करने और इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देना है।

परिवहन मंत्री ने दी बधाई :

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल द्वारा किए गए ऐलान के बाद दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलौत ने अपने ट्विटर हेंडल द्वारा ट्वीट कर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इसके लिए बधाई दी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT