Kia ने की अपनी नई SUV Sportage की पेशकश
Kia ने की अपनी नई SUV Sportage की पेशकश Social Media
व्यापार

Kia ने की अपनी नई SUV Sportage की पेशकश

Author : Kavita Singh Rathore

ऑटोमोबाइल। पिछले साल ऑटो इंडस्ट्री की कंपनियों के लिए काफी नुकसानदायक साबित हुआ था, लेकिन इस साल की शुरुआत में कई कंपनियों ने पटरी पर आना शुरू कर दिया था। खुद को नुकसान से बाहर निकालने के लिए इन कंपनियों ने अपने नए नए वाहन लांच किए या पुराने वाहनों को अपडेट कर मार्केट में उतारा है। इसी कड़ी में साउथ कोरियाई कार निर्माता कंपनी 'किआ कॉर्पोरेशन' (Kia Corporation) ने अपनी नई SUV Sportage की पेशकश की है।

Kia ने की SUV Sportage की पेशकश :

दरअसल, Kia Corporation ने अपनी एक नई 5 सीटर SUV Sportage को पेश कर दिया है। कंपनी ने अपनी नई SUV को काफी खास और अलग बनाया है। क्योंकि, कंपनी ने इसे ग्लोबल डिजाइन नेटवर्क के साथ मिलकर बनाया गया है, जो कोरिया, चीन, जर्मनी और अमेरिका में स्थित हैं। इसके अलावा हो सकता है कि, भविष्य में Kia का ये ग्लोबल डिजाइन नेटवर्क आने वाली सभी कारों में काम करे। बता दें, Kia Corporation ने अपनी SUV में कुछ बदलाव के साथ Sportage को पेश किया है। इसका अंदाजा SUV की सामने आई लेटेस्ट तस्वीरों से लगाया जा सकता है। हालांकि, कार के इंजन से जुड़ी जानकारी कंपनी ने अब तक नहीं दी है।

नई Sportage में ये हुए बदलाव :

  • Kia Corporation ने Sportage को रेडिकल एक्सटेरियर डिजाइन के साथ पेश किया है।

  • कंपनी ने नई Sportage में स्टाइलिंग के लिहाज से एक्सटीरियर में बहुत से बदलाव किए हैं।

  • इसके साथ ही कार के इंटीरियर और इंजन में भी कुछ बदलाव किये गए हैं।

  • इस SUV में नई फ्लैगशिप EV6 इलेक्ट्रिक कार के स्टाइल का असर देखने को मिलता है।

  • हुंडई टक्सन की तर्ज पर Sportage SUV में N3 प्लेटफार्म का इस्तेमाल किया गया है।

  • फ्लोटिंग साइडलाइन को पहले से ज्यादा स्पोर्टी लुक दिया गया है

  • इस SUV के ऊपरी बॉडी में भी बदलाव किया गया है, जिसे पहले से ज्यादा कॉम्पैक्ट लुक दिया गया है।

Sportage के फीचर्स :

  • Kia Corporation की नई Sportage प्रीमियम 5-सीटर SUV है।

  • कार में नए डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है।

  • Sportage के सामने के हिस्से में एक बड़ी ग्रिल के साथ सीधी रेखाएं दी गई हैं।

  • इसमें बुमरैन्ग के आकार में एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स कोनों में दी गई हैं।

  • कार में पीछे की तरफ मेन हेडलाइट्स दी गई हैं।

  • SUV में खास दिखने वाले फ्रंट बंपर, ग्लॉस ब्लैक फिनिश, बड़े रूफ बार और अधिक स्पष्ट रियर स्पॉइलर को शामिल किया गया है।

  • SUV में आगे और पीछे दोनों तरफ किआ कंपनी का नया लोगो दिया गया है।

  • कंपनी ने इस SUV में रोटरी गियर सेलेक्टर दिया है।

  • इसके गियर में ड्राइविंग मोड का विकल्प, सीटों के हीटिंग और वेंटिलेशन कंट्रोल दिया गया है।

  • इस SUV में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल स्क्रीन डैशबोर्ड के साथ ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

घरेलू बाजार से करेगी बिक्री की शुरुआत :

खबरों की माने तो Kia Corporation अपनी इस नई SUV Sportage को साल 2022 के जुलाई में इंटरनेशनल मार्केट में लांच करेगी। साथ ही कंपनी इसकी बिक्री की शुरुआत अपने घरेलू बाजार दक्षिण कोरिया से ही करेगी। इसकी कीमत को लेकर भी कंपनी ने कोई जानकारी साझा नहीं की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT