Kia Motors car sales figures
Kia Motors car sales figures Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

Kia Motors ने जारी किए कार बिक्री के आंकड़े

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के कारण ऑटोमोबाइल मार्केट में लगभग सभी कंपनियों के वाहनों की बिक्री में काफी गिरावट दर्ज की गई है। इसके चलते ऑटोमोबाइल सेक्टर की कई कंपनियों को काफी घाटे का सामना करना पड़ा है। वहीं, अब सब कंपनियां खुद को पटरी पर लाने की कोशिश कर रही हैं। हालांकि, कई ऑटो कंपनियों की बिक्री में जून महीने में बढ़त दर्ज की गई है। वहीं, जानी-मानी कार बनाने वाली कंपनी Kia Motors ने भी अपनी कार बिक्री के आंकड़े जारी किए।

Kia Motors की बिक्री :

दरअसल, लॉकडाउन के दौरान किसी भी ऑटो इंडस्ट्री की कंपनी की कारें नहीं बिकी है। वहीं, यदि बात जून महीने की, की जाए तो, Kia Motors ने मात्र जून महीने में 7275 यूनिट्स कार की बिक्री की है। जिसमें से Kia Seltos की 7114 यूनिट्स और Carnival की 161 यूनिट्स की बिक्री हुई हैं। इतना ही नहीं कंपनी की Kia Seltos कार जून महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी बनी।

किए 10 नए फीचर्स ऐड :

Kia Seltos की इतनी अधिक बिक्री का मुख्य कारण इस कार के फीचर्स है। दरअसल, कंपनी ने हाल ही में इस कार में 10 नए फीचर्स ऐड करके अपनी कार को अपडेट किया था। बता दें, ग्राहकों को इस कार में कई खास नए फीचर मिलेंगे जो इसमें पहल मौजूद नहीं थे। कंपनी ने इसमें 8 ऐसे टॉप-एंड मॉडल के फीचर्स ऐड किये हैं जिन्हें अब निचले मॉडल्स में शामिल कर दिया गया है। इसके अलावा Kia Seltos UVO में कनेक्टेड फीचर्स के रूप में 50 से ज्यादा फीचर्स जोड़े गए हैं। जिससे यह स्मार्ट वॉच कनेक्टिविटी के साथ आएगी।

वॉयस असिस्ट :

Kia Motors इंडिया कंपनी ने Kia Seltos UVO में नए फीचर के तौर पर वॉयस असिस्ट को भी एड कर दिया है। जिस का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स इसमें “Hello Kia” बोलकर एक्टिवेट करके कर सकते हैं। इसके अलावा बता दें, Kia Motors इंडिया अगस्त-सितंबर महीनों के दौरान ही अपनी नई कार Kia Sonet को भी लॉन्च करने की तैयारी में है।

मैनेजिंग डायरेक्टर का कहना :

Kia Motors इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर एंड चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, कोख्यूं शिम का कहना है कि, "कोरोना महामारी थमने का नाम नहीं ले रही, देश किसी भी तरह कोविड-19 प्रभावों के साथ रहने के लिए खुद को बनाए रखने और तैयार करने की कोशिश कर रहा है। पिछले कुछ महीनों से उपभोक्ताओं के साथ-साथ उद्योग के लिए भी परीक्षण किया जा रहा है। COVID-19 और लॉकडाउन बाधाओं ने इस महीने हमारी बिक्री को सीमित कर दिया है, लेकिन हम जुलाई में अपने ग्राहकों को कई और कारों की डिलीवरी सुनिश्चित कर रहे हैं।"

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT