ग्राहक काफी पसंद कर रहे Kia Motors की Sonet, मई में हुई सबसे ज्यादा बिक्री
ग्राहक काफी पसंद कर रहे Kia Motors की Sonet, मई में हुई सबसे ज्यादा बिक्री Social Media
व्यापार

ग्राहक काफी पसंद कर रहे Kia Motors की Sonet, मई में हुई सबसे ज्यादा बिक्री

Author : Kavita Singh Rathore

ऑटोमोबाइल। कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के कारण ऑटोमोबाइल मार्केट में लगभग सभी कंपनियों के वाहनों की बिक्री में काफी गिरावट दर्ज की गई है। इसके चलते ऑटोमोबाइल सेक्टर की कई कंपनियों को काफी घाटे का सामना करना पड़ा है। वहीं, नुकसान से निकलने के लिए कंपनियां हर मुमकिन कोशिश कर रही हैं। इसी कड़ी में कंपनियां एक से एक वाहनों की पेशकश कर रही है। वहीं, पिछले दिनों दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी Kia Motors ने भारत में अपनी नई कार 2021 Kia Sonet लांच की थी। जिसे ग्राहक काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं अब कंपनी की मई में हुई बिक्री के आंकड़े सामने आ गए हैं।

Kia Motors की मई में हुई कुल बिक्री और Sonet की बिक्री :

दरअसल, वाहन निर्माता कंपनी Kia Motors ने भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में अपनी Sonet कार को 1 अप्रैल 2021 को उतारा था। कंपनी की Sonet एक सब-कॉम्पैक्ट SUV है। को ग्राहकों को काफी पसंद आरही है। इसी के चलते कंपनी ने मात्र मई के महीने में ही 6 हजार से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की। जबकि यह महीना ऐसा था। बहुत से राज्यों में इस दौरान लॉकडाउन लागू रहा। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कंपनी ने मई महीने में अपनी कुल 11,050 यूनिट्स बेची है। जिसमें से सबसे सबसे ज्यादा बिक्री Kia Sonet की हुई है, मई में Sonet की की बिक्री का आंकड़ा 6,627 यूनिट्स का रहा।

Sonet की कीमत :

भारत में 2021 Kia Sonet की कीमत की बात करें, तो Kia Motors ने अपनी Sonet की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.79 लाख रुपये और कंपनी ने 2021 Sonet सबकॉम्पैक्ट SUV के भारतीय बाजार में 17 वेरिएंट्स उतारे हैं। Kia ने नई Sonet SUV में पैडल शिफ्टर्स पेश किए हैं। इसमें HTX ट्रिम ऑटोमैटिक ऑप्शन में मिलेगा जिसमें HTX 7DCT (1.0T-GDI पेट्रोल) और HTX 6AT (1.5 डीजल) शामिल है।

Kia Sonet के फीचर्स :

  • Kia Sonet में डुअल एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

  • इंटीरियर फीचर्स की बात की जाए तो में 26.03cm टचस्क्रीन और 10.67cm कलर कलस्टर, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, स्मार्ट प्योर एयर प्यूरिफायर के साथ वायरस प्रोटेक्शन, मल्टी ड्राइव मोड्स और टैक्शन मोड्स और एमटी रिमोट इंजन स्टार्ट फीचर दिया गया है।

  • इस कार में 1.2-लीटर नैचुरली एस्पीरेटेड पेट्रोल, 1.0-लीटर टर्बो T-GDi पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है।

  • इसमें 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड iMT, 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर, 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक का विकल्प दिया गया है।

गौरतलब है कि, Kia दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी है और उसे भारत के ऑटोमोबाइल मार्केट में उतरे लिए मात्र 2 साल ही हुए है और इतने कम समय में ही कंपनी के वाहनों को काफी पसंद किया जा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT