KYC Process Mandatory for SBI Accounts
KYC Process Mandatory for SBI Accounts  Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

SBI ग्राहक कर लें यह काम नहीं तो हो जाएगा अकाउंट ब्लॉक

Author : Kavita Singh Rathore

हाइलाइट्स :

  • स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों को चेताया

  • KYC प्रक्रिया बैंक के सभी एकाउंट्स के लिए अनिवार्य

  • KYC प्रक्रिया पूरी कराने की अंतिम तारीख 28 फरवरी 2020

  • रिजर्व बैंक (RBI) ने दिए सभी बैंको को आदेश

राज एक्सप्रेस। भारत के जाने-माने सबसे बड़े सरकारी बैंक स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने बैंक के अकाउंट होल्डर ग्राहकों को SMS द्वारा सचेत करते हुए जानकारी दी है कि, यदि वह बैंक से KYC (Know Your Customer) की प्रक्रिया पूरी नहीं कराते हैं तो, उनके अकाउंट ब्लॉक कर दिए जाएंगे।

KYC कराने की अंतिम तारीख :

बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को सूचना दी गई है कि, बैंक के सभी अकाउंट होल्डर ग्राहकों को अपने अकाउंट की KYC करना अनिवार्य है जिसकी अंतिम तारीख बैंक द्वारा 28 फरवरी 2020 तय की गई है। इसलिए जल्द से जल्द सभी ग्राहक ये प्रोसेस पूरी करें, अन्यथा ग्राहकों के बैंक अकाउंट ब्लॉक कर दिए जाएंगे। इतना ही नहीं बैंक द्वारा हो रहे सभी ट्रांजेक्शन्स पर भी बैंक रोक लगा देगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, SBI द्वारा अपने ग्राहकों को यह जानकारी रिजर्व बैंक (RBI) के आदेशों पर दी गई है। जी हां, RBI द्वारा सभी बैंको को KYC प्रोसेस पूरी करने के लिए आदेश दिए गए हैं।

क्या है KYC ?

KYC का अर्थ अंग्रेजी भाषा में होता है - Know Your Customer अर्थात ग्राहक से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी। दरअसल, RBI द्वारा सभी बैंको को अपने ग्राहकों से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी रखने को कहा है। इसी के चलते SBI ने अपने गृहकों से सम्पूर्ण जानकारी मांगी है। बैंकों से जुड़े घोटालों और धोखाधड़ी के मामलों पर रोक लगाने के मकसद से RBI ने KYC प्रक्रिया पूरी करने के आदेश दिए हैं। KYC प्रक्रिया पूरी करने से ग्राहकों के अकाउंट की सिक्योरिटी और अधिक बढ़ जाती है।

SMS द्वारा दी जानकारी :

SBI बैंक ने अपने सभी ग्राहकों तक यह जानकारी SMS के जरिये पहुंचाई। बैंक ने SMS में लिख कर कहा कि, "भारतीय रिजर्व बैंक के दिशा-निर्देशों के अनुसार आपके खाते में केवाईसी दस्तावेजों को अपडेट किया जाना है। कृपया सभी ग्राहकों से अनुरोध है कि, वे अपने नवीनतम केवाईसी दस्तावेजों के साथ अपनी SBI ब्रांच में जाकर प्रक्रिया पूरी करवाने हेतु संपर्क करें। KYC पूरी नहीं होने पर ग्राहक के खाते में भविष्य में किए जाने वाले लेन-देन पर बैंक द्वारा रोक लगाई जा सकती है।

कैसे पूरी होगी KYC प्रक्रिया पूरी :

ग्राहकों को अपने सभी डॉक्युमेंट लेकर अपनी ब्रांच में जाकर बैंक के किसी कर्मचारी से संपर्क करना होगा, बाकी की प्रक्रिया वो पूरी कर देगा। इस प्रक्रिया को पूरा करने में निम्लिखित डॉक्युमेंट की आवश्यकता होगी।

  • पहचान पत्र (फोटो सहित)

  • पते का सबूत

नोट : पहचान पत्र और पते का सबूत दिखाने के लिए ग्राहक अपना पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार पत्र/कार्ड, नरेगा (NREGA) कार्ड, पेंशन भुगतान आदेश, डाकघरों द्वारा जारी पहचान पत्र, पैन (पी ए एन) कार्ड, जन प्राधिकरण द्वारा जारी पहचान पत्र, यूजीसी/एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय द्वारा जारी प्रमाण पत्र जिस पर फोटो और पता लिखा हो, सरकार/सेना का पहचान पत्र या विश्वसनीय नियोक्ताओं द्वारा जारी पहचान पत्र शामिल हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT