Ratan Tata
Ratan Tata Raj Express
व्यापार

टाटा टेक में बोली लगाने का आज आखिरी मौका, 20 गुना तक ओवर-सब्सक्राइब हो चुका आईपीओ

Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • इस आईपीओ के प्रति निवेशकों ने दिखाया जबरदस्त उत्साह। जमकर कर रहे खरीद।

  • टाटा समूह की कंपनी टाटा टेक के आईपीओ में पैसे लगाने का आज आखिरी दिन है।

राज एक्सप्रेस। टाटा समूह की कंपनी टाटा टेक के आईपीओ में पैसे लगाने का आज आखिरी दिन है। दो दिन में यह शेयर 15 गुना ओवर सब्सक्राइब हो चुका है। आज तीसरे यानी आखिरी दिन निवेशक का उत्साह बरकरार है। आज को मिलाकर देखा जाए तो यह शेयर 20 गुना ओवर सब्सक्राइब हो चुका है। टाटा टेक की पैरेंट कंपनी टाटा मोटर्स के शेयरहोल्डर्स भी आरक्षित शेयरों के लिए बोली लगा रहे हैं। उनका हिस्सा तीन दिन में अब तक 24 गुना से अधिक सब्सक्राइब हो चुका है। बता दें कि टाटा टेक का 3,042 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए 22 नवंबर को खुला था।

ग्रे मार्केट (ग्रे मार्केट को आसान शब्दों में कहें तो यह आईपीओ में पैसे लगाने का सेकेंड हैंड बाजार  है। सीधे स्टॉक एक्सचेंज की जगह अपने जैसे किसी निवेशक से आईपीओ के शेयर खरीदना इसके अंतर्गत आता है। गौर करने वाली बात है कि यह बाजार अनियंत्रित और अनाधिकृत है। यहां काम करने वाले ब्रोकर, ट्रेडर या सेलर कहीं रजिस्टर्ड नहीं होते हैं। की बात करें तो इसके शेयर आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से 405 रुपये यानी 81 फीसदी की जीएमपी पर है।

जीएमपी का अर्थ है ग्रे मार्केट प्रीमियम । विशेषज्ञों ने निवेशकों को सलाह दी है कि ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की जगह फंडामेंटल्स के आधार पर कोई फैसला लेना उचित रहेगा। अधिकांश विशेषज्ञों का मानना है कि आईपीओ के माध्यम से टाटा टेक शेयर सस्ते वैल्यूएशन पर मिल रहा है। यह शेयर बाजार में निवेश का अच्छा मौका है। टाटा टेक में निवेश का यह मौका चूकना नहीं चाहिए। टाटा टेक का 3,042.51 करोड़ के आईपीओ में पैसे लगाने का आज अंतिम दिन है।

इस इश्यू के लिए 475-500 रुपये का प्राइस बैंड और 30 शेयरों का लॉट फिक्स है। इसका 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी), 35 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (एनआईआई) और 15 फीसदी फुटकर निवेशकों के लिए आरक्षित है। इश्यू का 10 फीसदी टाटा मोटर्स के शेयरहोल्डर्स और 0.5 फीसदी हिस्सा टाटा टेक के कर्मचारियों के लिए आरक्षित है। शेयरों का अलॉटमेंट 30 नवंबर को फाइनल होगा और बीएसई, एनएसई पर 5 दिसंबर को एंट्री की जाएगी। इस इश्यू के तहत ऑफर फॉर सेल विंडो के जरिए शेयरहोल्डर्स 6,08,50,278 शेयरों की बिक्री करेंगे। यह कंपनी के कुल पेड-अप शेयर कैपिटल का करीब 15 फीसदी हिस्सा बैठता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT