LIC ने IPO के लिए दिखाई तेजी
LIC ने IPO के लिए दिखाई तेजी Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

LIC ने IPO के लिए दिखाई तेजी, दिसंबर तक आने की पूरी उम्मीद

Author : Kavita Singh Rathore

LIC IPO : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्‍त वर्ष 2021-22 का बजट पेश करने के दौरान भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के मुद्दे पर बताया था कि, सरकार LIC में अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचने के लिए LIC का IPO लाएगी। जिससे LIC के मार्केट कैप में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकेगी। इसके बाद पिछले महीने LIC के IPO के मार्केट में उतारने के लिए 10 मर्चेंट बैंकर चुने जा चुके हैं। वहीं, अब LIC ने IPO लाने की प्रक्रिया तेज करदी है। जिससे IPO के दिसंबर के अंत या जनवरी में आने की खबर सामने आई है।

कब तक आ सकता LIC का IPO :

जब-जब कंपनियों को कारोबार का विस्तार करने या किसी अन्य कारण के लिए पूंजी जुटाने की आवश्यकता होती है। तब-तब कंपनियां अपना IPO (Initial Public Offering) लेकर मार्केट में उतरती हैं। जिससे उन कंपनियों को पूंजी जुटाने में निवेशकों का साथ मिल जाता है। जब कंपनियां लिस्ट होती हैं तब निवेशकों के साथ ही कंपनियों को भी काफी मुनाफा होता है। वहीं, अब देश की सबसे बड़ी सरकारी कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपने IPO को लाने की प्रक्रिया को तेज करते हुए बताया है कि, कंपनी अपने IPO इस साल दिसंबर के अंत तक मार्केट में उतार सकती है और यदि इसमें देरी हुई भी तो, जनवरी की शुरुआत में इसे उतार सकती है।

LIC ने IPO लाने में दिखाई तेजी :

खबरों की मानें तो कंपनी ने यह तेजी वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की चेतावनी के बाद से दिखाई है। ऐसा माना जा रहा है कि, 'सरकार किसी भी हाल में LIC का यह IPO दिसंबर तक मार्केट में उतारना चाहती है और इसी के लिए LIC को जरूरी निर्देश दिए गए हैं। LIC ने तेजी दिखाते हुए सबसे पहले आर्थिक मामलों की केंद्रीय समिति (CCEA) द्वारा IPO के प्‍लान के लिए मंजूरी ली थी उसके बाद पिछले हफ्ते 10 मर्चेंट बैंकर्स को चुन लिया गया हैं। बता दें, इसमें देशी और विदेशी दोनों मर्चेंट बैंकर्स शामिल हैं और मर्चेंट बैंकर्स ही कंपनी की वैल्यूएशन, IPO प्राइस, निवेशकों के रुझान आदि को बताते हैं। इनके बताने पर ही यह सब तय किया जाता है।

मर्चेंट बैंकर के नाम :

बताते चलें, सरकार द्वारा भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के IPO के लिए चुने गए मर्चेंट बैंकर के नामों में Goldman, Citigroup, Nomura, SBI Capital, JM Financial, Axis Capital, Bank of America, JP Morgan, ICICI Securities और Kotak Mahindra Capital बैंक शामिल हैं। खबरों की मानें तो, इस मामले में LIC अक्टूबर के पहले हफ्ते में SEBI के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रोसपेक्टस (DRHP) फाइल कर सकती है। LIC में सरकार विदेशी निवेशकों को भी मौका देने पर विचार कर रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT