अनिल अंबानी के लिए है एक दुखभरी खबर, डूबेगा LIC का पैसा
अनिल अंबानी के लिए है एक दुखभरी खबर, डूबेगा LIC का पैसा Social Media
व्यापार

अनिल अंबानी के लिए है एक दुखभरी खबर, डूबेगा LIC का पैसा

Kavita Singh Rathore

Anil Ambani News : आज उद्योगपति मुकेश अंबानी (Anil Ambani) का नाम देश का एक ऐसा नाम बन चुका है। जिसको सुनकर लोगों के दिमाग में करोड़ो की रकम दिखाई देती होगी, लेकिन वहीँ, एक और उनके ही भाई का नाम ऐसा है जो अनिल अंबानी का है, इस नाम से सिर्फ कर्ज, नुकसान और कई सारी मुसीबतें दिखाई देने लगती हैं। क्योंकि, पिछले काफी समय से अनिल अंबानी इन सब से ही जूझ रहे हैं। वहीँ, अब इनकी मुश्किलें एक बार फिर और बढती नज़र आ रही है। क्योंकि, अनिल अंबानी की कंपनी में अब सरकारी इंश्योरंस कंपनी एलआईसी (LIC) का बड़ा पैसा डूब सकता है।

डूब सकता LIC का पैसा :

दरअसल, अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कैपिटल (RCap) पर सरकारी इंश्योरंस कंपनी एलआईसी (LIC) का 3,400 करोड़ रुपये का कर्ज है। इस रकम में से कंपनी को मात्र 782 करोड़ रुपये ही मिलने की उम्मीद हैं। इसका सीधा मतलब यह हुआ कि, कंपनी की बची हुई पूरी रकम डूब सकती है। इस मामले में सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानाने तो, LIC ने RCap में अपना कर्ज बेचने के लिए स्विस चैलेंज (Swiss Challenge) का सहारा लिया था। स्ट्रेस्ड एसेट फर्म ACRE SSG का इस लोन को खरीद सकता है, लेकिन इसके लिए LIC को एक मोटी रकम का भुगतान करना होगा। ACRE SSG ने 73% डिस्काउंट के साथ LIC के कर्ज को खरीदने की पेशकश की है, यानी इससे LIC की बड़ी रकम डूब सकती है।

इस केस में हुआ कुछ अलग :

जानकारी के लिए बता दें, किसी एसेट के लिए स्विस चैलेंज बिडिंग में कोई भी पार्टी बोली लगा सकती है। बोली लगाने के बाद इसकी डिटेल पब्लिक कर दी जाती, इसके बाद अन्य दूसरे लोग भी बोली लगाते हैं। इस दौरान यदी कोई कंपनी उससे ज्यादा बड़ी बोली लगा देती है तो ओरिजनल कॉन्ट्रैक्टर को उतनी बोली लगाने का मौका दिया जाता है। ज्यादातर ऐसा होता है, लेकिन रिलांयस कैप के मामले में ऐसा नहीं होते हुए कुछ अलग हुआ। इस केस में जब बोली लगाई गई उसके बाद सूत्रों ने कहा कि, LIC के लोन को बेचने के लिए प्रोसेस एडवाइजर IDBI Trusteeship को कोई बोली नहीं मिली है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT