LPG prices increased in Unlock-2.0
LPG prices increased in Unlock-2.0 Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

अनलॉक-2.0 के पहले दिन फिर से बढ़ी LPG की कीमतें

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। एक तो देश पहले ही कोरोना से जंग लड़ते हुए लॉकडाउन से आई आर्थिक मंदी का सामना कर रहा है। वहीं, ऐसे हालातों में सरकार ने देश में देश में एक बार फिर अनलॉक-2.0 लागू होने के पहले दिन ही पेट्राेलियम कंपनियों ने गैस सिलेंडर (LPG) की कीमतें बढ़ा कर लोगों की मुश्किलें और अधिक बढ़ा दी हैं। जी हां, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें बढ़ने से देश में बिना सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर आज से महँगा हो गया है। हालांकि, इन कीमतों में मामूली सी ही बढ़ोतरी की गई है।

कितनी कीमतें बढ़ी :

पेट्राेलियम कंपनियों द्वारा 9 किलोग्राम और 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडी (LPG) की कीमतों में 1 रुपए से लेकर 4 रूपए तक की बढ़ोतरी कर दी गई है। देश की सबसे बड़ी पेट्राेलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में गैर सब्सिडी वाले घरेलू 14.2 किलोग्राम के गैस सिलेंडर की कीमत में 11.50 रुपये की वृद्धि कर दी है। अर्थात आज से यानि 1 जुलाई से कोई भी गैस सिलेंडर (LPG) लेता है, तो उसे वो नई कीमतों के आधार पर मिलेगा। बताते चलें, इससे पहले अनलॉक-1.0 लागू होने पर कीमतें बड़ी थी। वहीं, मई में LPG की कीमत में 162.50 रुपये की बड़ी कटौती भी की गयी थी।

कितनी बढ़ी LPG की कीमतें :

  • दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाला गैर-सब्सिडी LPG सिलिंडर की कीमत में 1 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

  • कोलकाता में 14.2 किलोग्राम वाला गैर-सब्सिडी LPG सिलिंडर की कीमत में 4 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

  • मुंबई में 14.2 किलोग्राम वाला गैर-सब्सिडी LPG सिलिंडर की कीमत में 3.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

  • चेन्नई में14.2 किलोग्राम वाला गैर-सब्सिडी LPG सिलिंडर की कीमत में 4 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

महानगरों में LPG की कीमतें :

  • दिल्ली में LPG की कीमत 593 से 594 रुपये हो गई

  • कोलकाता में LPG की कीमत 616 से 620.50 रुपये हो गई

  • मुंबई में LPG की कीमत 590.5 से 594 रुपये हो गई

  • चेन्नई में LPG की कीमत 606.50 से 610.50 रुपये हो गई

कमर्शियल सिलेंडर में मिली राहत :

जहां, LPG की कीमतें बढ़ने से आम ग्राहकों को थोड़ी मुश्किल होगी लेकिन वहीं, आपकी जानकारी के लिए बता दें, सरकार ने 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 4 रुपये तक की कटौती की है। जिससे महानगरों में कारोबारियों को कमर्श‍ियल गैस सिलेंडर (LPG) में कुछ राहत मिलेगी।

महानगरों में कमर्शियल सिलेंडर की कीमतें :

  • दिल्ली में - लगभग 1135.50 रुपये

  • कोलकाता में - लगभग 1197.50 रुपये

  • मुंबई में - लगभग 1090.50 रुपये

  • चेन्नई में - लगभग 1255 रुपये

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT