L&T Technology Services
L&T Technology Services Raj Express
व्यापार

एल&टी टेक्नालॉजी सर्विसेज को महाराष्ट्र सरकार से मिला 800 करोड़ रु. का प्रोजेक्ट, शेयरों ने भरी उड़ान

Author : Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • साइबर सुरक्षा व डिजिटल जोखिम विश्लेषण केंद्र का प्रोजेक्ट

  • प्रोजेक्ट मिलने की खबर मिलने के बाद शेयरों ने भरी उड़ान

  • कंपनी के शेयर में 2.76 फीसदी की देखने को मिली बढ़ोतरी

राज एक्सप्रेस । एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज को महाराष्ट्र राज्य साइबर विभाग से 800 करोड़ रुपये की एक परियोजना का अनुबंध मिलने की खबर सामने आने के बाद कंपनी के शेयरों ने रफ्तार पकड़ ली। एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज के शेयरों में आज शुक्रवार को जबर्दस्त तेजी देखने को मिली है। बीएसई पर आज कंपनी के शेयरों में 2.76 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली। एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज का शेयर आज सुबह 5,270.00 रुपए पर खुला था। जैसे ही कंपनी को 800 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट मिलने की खबर सामने आई, उसके बाद कंपनी करे शेयरों ने अचानक रफ्तार पकड़ ली।

यह शेयर शाम को 145.50 रुपए की बढ़ोतरी के साथ 5,408.40 रुपए पर बंद हुआ। खबर सामने आने के बाद कंपनी के शेयर में 2.76% की तेजी देखने को मिली। बता दें कि एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज को साइबर सुरक्षा और डिजिटल जोखिम विश्लेषण केंद्र स्थापित करने के लिए महाराष्ट्र सरकार से लगभग 800 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट मिला है। कंपनी ने शुक्रवार को अपने एक बयान में बताया कि प्रमुख अवसंरचना कंपनी एलएंडटी की इंजीनियरिंग सर्विस यूनिट ने राज्य के लिए एडवांस साइबर सिक्योरिटी सॉल्यूशन प्रदान करने, साइबर खतरों के खिलाफ सार्वजनिक सुरक्षा बढ़ाने के लिए फोरेंसिक साझेदार के रूप में केपीएमजी एश्योरेंस एंड कंसल्टिंग सर्विसेज एलएलपी के साथ गठजोड़ किया है।

एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज ने बताया कि यह भारत में अपनी तरह का पहला अनुबंध है, और इसका व्यापक महत्व है। एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज के सीईओ और प्रबंध निदेशक अमित चड्ढा ने कहा कि यह एक यूनिट के नीचे एकीकृत साइबर सुरक्षा और डिजिटल फोरेंसिक समाधानों के माध्यम से स्मार्ट और सुरक्षित शहर विकसित करने की पहल का एक हिस्सा है। परियोजना का उद्देश्य एक परिष्कृत साइबर सिक्योरिटी सिस्टम को डिजाइन करना है। साथ ही एआई और डिजिटल फोरेंसिक टूल के उपयोग से साइबर अपराधों और उनकी जांच में सक्षम साइबर सुरक्षा और साइबर अपराध रोकथाम केंद्र की स्थापना करना है। एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज के सीईओ और प्रबंध निदेशक अमित चड्ढा ने कहा कि यह प्रोजेक्ट हमारे लिए बेहद अहम है। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के माध्यम से हम अपने वैश्विक ग्राहकों को भी संबोधित कर पाएंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT