Mahanagar Gas
Mahanagar Gas Social Media
व्यापार

महानगर गैस लिमिटेड व अडाणी टोटल ने सीएनजी पर 8 रुपये और पीएनजी पर 5 रुपए प्रति यूनिट घटाए दाम

Aniruddh pratap singh

राज एक्सप्रेस। घरेलू स्तर पर उत्पादित प्राकृतिक गैस के मूल्य निर्धारण की नई व्यवस्था की घोषणा के बाद गैस अथारिटी आफ इंडिया यानी गेल की सब्सिडियरी महानगर गैस लिमिटेड और अडाणी टोटल गैस ने सीएनजी और पीएनजी दोनों के दाम घटा दिए हैं। नए रेट शुक्रवार आधी रात से लागू हो गए हैं। गेल इंडिया की सब्सिडियरी महानगर गैस लिमिटेड (एमजीएल) ने अपने डिस्ट्रीब्यूशन वाले क्षेत्रों में सीएनजी की कीमत में 8 रुपये प्रति किलो की कमी की है। वहीं, घरेलू पाइप रसोई गैस की कीमत (पीएनजी प्राइस) में पांच रुपये प्रति यूनिट तक की कटौती की गई है। कंपनी ने शुक्रवार को मध्यरात्रि को यह घोषणा की है। महानगर गैस लिमिटेड ने यह कदम घरेलू स्तर पर उत्पादित प्राकृतिक गैस के मूल्य निर्धारण की नई व्यवस्था की गुरुवार को की गई घोषणा को ध्यान में रखते हुए उठाया है। इस घोषणा के बाद केंद्र सरकार ने सीएनजी और पाइप वाली रसोई गैस की नई कीमतों का भी ऐलान शुक्रवार को कर दिया। नए रेट आधी रात के बाद से प्रभावी हो गए हैं।

कंपनियों ने आधी रात से की दामों मेें कटौती

कमर्शियल और घरेलू गैस के दाम तय करने के लिए सरकार की ओर से नया फॉर्मूला लागू होने के बाद देश में सीएनसी और पीएनजी यूजर्स को बड़ी राहत मिलती हुई नजर आ रही है। गैस कंपनियों ने सीएनजी और पीएनजी के दाम कम करने शुरू कर दिए हैं। साथ ही गैस आपूर्ति करने वाली कंपनियों की ओर से सरकार के इस फैसले पर खुशी जताई गई है। कंपनी ने बताया कि आधी रात से प्रभावी होने वाले इस फैसले के बाद सीएनजी 79 रुपये प्रति किलो और पाइप्ड नेचुरल गैस यानी पीएनजी 49 रुपये प्रति एससीएम के दाम पर मिलने लगेगी। पेट्रोलियम एवं गैस मंत्रालय के पेट्रोलियम योजना और विश्लेषण प्रकोष्ठ (पीपीएसी) ने दिन में जारी एक आदेश में कहा कि आठ अप्रैल से 30 अप्रैल की अवधि के लिए प्राकृतिक गैस की कीमत 7.92 अमेरिकी डॉलर प्रति 10 लाख ब्रिटिश ताप इकाई (एमएमबीटीयू) होगी। हालांकि, उपभोक्ताओं के लिए दरें 6.5 डॉलर प्रति यूनिट पर सीमित कर दी गई हैं।

बाकी शहरों में क्या है सीएनजी की कीमत

बता दें कि इस कटौती से पहले मुंबई में सीएनजी की कीमतें 87 रुपये प्रति किलोग्राम थी। अब इस कटौती के बाद मुंबई में सीएनजी की कीमत 79 रुपये प्रति किलो ग्राम हो गई है। वहीं अगर देश की राजधानी दिल्ली की बात की जाय तो यहां आपको एक किलो सीएनजी के लिए 79.56 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं कर्नाटक की राजधानी बैंगलुरू में एक किलो सीएनजी की कीमत 89.50 रुपये है। जबकि दिल्ली से सटे एनसीआर में भी सीएनजी 79.56 रुपये प्रति किलो के हिसाब से ही बेची जा रही है। कंपनी की इस घोषणा के बाद जिसके बाद अब सड़क पर गाड़ी चलाना पहले के मुकाबले थोड़ा सस्ता हो गया है। वहीं किचन में खाना पकाना भी सस्ता हो गया है।

अडाणी टोटल गैस ने भी घटाए दाम

अडाणी टोटल गैस द्वारा सीएनजी के दाम 8.13 रुपये प्रति किलो और पीएनजी के दाम 5.06 रुपये/ प्रति घन सेंटीमीटर घटा दिए गए हैं। कंपनी की ओर से की गई ये कटौती 8 अप्रैल से ही लागू हो गई है। अडाणी टोटल गैस की ओर से इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा गया कि सरकार की ओर से जारी की गई नई गैस प्राइसिंग गाइडलाइन से बड़ी संख्या में पीएनजी और सीएनजी ग्राहकों को लाभ पहुंचेगा। उल्लेखनीय है कि इस समय अडाणी टोटल गैस कंपनी सीएनजी और पीएनजी 7 लाख घरेलू, 4000 कमर्शियल, 2000 इंडस्ट्रीयल और 3 लाख सीएनजी ग्राहकों को आपूर्ति करती है। कंपनी के पास देशभर में 460 सीएनजी स्टेशन है। अडाणी टोटल की ओर से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक उन्होंने सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए ये फैसला किया है। इस फैसले का लाभ अडाणी टोटल गैस के 10 लाख से अधिक ग्राहकों को मिलेगा। पीएनजी की कीमत में कटौती का लाभ 7 लाख घरों को और सीएनजी की कीमतों में कटौती का लाभ 3 लाख ग्राहकों तो रोजाना मिलेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT