मार्केट में IPO की बाढ़, इन दो कंपनियों और को मिली मंजूरी
मार्केट में IPO की बाढ़, इन दो कंपनियों और को मिली मंजूरी Kavita Singh Rathore - RE
बाज़ार

मार्केट में IPO की बाढ़, इन दो कंपनियों और को मिली मंजूरी

Kavita Singh Rathore

IPO Update : इन दिनों मार्केट में IPO की बाढ़ सी आई हुई है। क्योंकि, जब-जब कंपनियों को पूंजी की जरूरत होती है। तब-तब वह पूंजी जुटाने के लिए अपना IPO (Initial Public Offering) लेकर मार्केट में आती हैं। जिससे उन कंपनियों को पूंजी जुटाने में निवेशकों का साथ मिल सके। जब कंपनियां लिस्ट होती हैं तब निवेशकों के साथ ही कंपनियों को भी काफी मुनाफा होता है। इसलिए पिछले कुछ समय में कई कंपनियां अपना IPO लेकर मार्केट में उतर चुकी हैं। वहीं, अब दो अन्य कंपनियां भी अपना IPO लेकर मार्केट में उतरने के लिए तैयार है। जिसके लिए उन्हें SEBI से हरी झंडी मिल चुकी है।

SEBI से मिली मंजूरी :

दरअसल, पिछले कुछ समय में बहुत सी कंपनियों ने अपने IPO मार्केट में उतारे हैं और अब भी कई कंपनियां लगातार अपने-अपने IPO लांच करने की जानकारी साझा कर रही हैं। वहीं, अब अन्य दो कंपनियों ने भी अपने IPO लाने की जानकारी दी है। इन कंपनियों ने बताया है कि, इन्हे मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के द्वारा मंजूरी भी मिल चुकी है। बता दें, इन कंपनियों में FMCG कंपनी Adani Wilmar और स्टार हेल्थ इंश्योरेंस (Star Health) कंपनियां शामिल हैं। इन कंपनियों ने अपने IPO में फ्रेश इश्यू के जरिए अपना लक्ष्य निर्धारित करने की भी जानकारी दी है।

दोनों कंपनियों की तैयारी हुई पूरी :

बताते चलें, FMCG कंपनी Adani Wilmar ने बताया है कि, उसने अपने IPO में फ्रेश इश्यू के जरिए 4500 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। जानकारी के लिए बता दें, Adani Wilmar कंपनी तेल बना कर फॉर्चून ब्रॉन्ड के नाम से बेचती है और यह कंपनी अदानी एंटरप्राइसेस और Asian agri business Wilmar International के बीच मिलकर बनी ज्वाइंट वेंचर कंपनी है। इसी के साथ भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी स्टार हेल्थ इंश्योरेंस की भी IPO की तैयारी पूरी हो चुकी है और उसे भी अपने IPO के पेपर दाखिल करने के बाद SEBI से मंजूरी मिल चुकी है।

स्टार हेल्थ का IPO से लक्ष्य :

ज्ञात हो कि, हेल्थ इंश्योरेंस मार्केट में स्टार हेल्थ की हिस्सेदारी लगभग 15.8% है। जबकि, कंपनी अपने IPO के जरिए 5,500 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। कंपनी के IPO इश्यू में 2000 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू होगा। जबकि, 6,01,04,677 इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT