Gautam Adani
Gautam Adani Social Media
बाज़ार

Share Market : आज की ट्रेडिंग में मुंह के बल गिरे Adani Group के सभी शेयर, 10 में से 4 में लगा लोअर सर्किट

Author : Aniruddh pratap singh

राज एक्सप्रेस। शेयर बाजार में आज गिरावट देखने को मिल रही है। अधिकांश शेयरों में गतिशीलता बनी हुई है, जिसे देखकर आप अनुमान नहीं लगा सकते कि वे ऊपर जा रहे हैं या नीचे। इस अस्थिर माहौल में निवेशक निराशा में हैं। कल भी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे। घरेलू शेयर बाजार दबाव में नजर आ रहे हैं। इसी के साथ अडाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। अडाणी समूह के सभी स्टॉक्स आज गिरावट के साथ खुले। अडाणी समूह की 10 में से 4 कंपनियों के शेयरों में लोअर सर्किट लगा हुआ है। पिछले सप्ताह से अडाणी के शेयरों में तेजी देखने को मिली थी और सभी शेयरों ने जबरदस्त कमबैक किया था। शेयरों में तेजी के साथ अडाणी की नेटवर्थ में भी इजाफा हुआ था और तेजी से रिकवरी करते हुए गौतम अडाणी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 21वें नंबर पर पहुंच गए थे।

अंधिकांश शेयर निचले स्तर पर ट्रेड कर रहे

पिछले एक सप्ताह से अपर सर्किट पर चल रहे अडाणी पॉवर के शेयर में आज लोअर सर्किट लगा है। यह शेयर सुबह 217.35 रुपये के स्तर पर खुला था। इसके बाद यह पांच फीसदी गिरावट के साथ 204.35 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह अडाणी टोटल गैस के शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली है। अडाणी टोटल गैस के शेयर आज 947.20 रुपये के स्तर पर खुला। इसके बाद शेयर में 5 फीसदी गिरावट देखी गई। यह शेयर 947.20 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है। अडाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड के शेयरों में भी लोअर सर्किट लगा हुआ है। यह शेयर 5 फीसदी गिरावट के साथ 902.20 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एनडीटीवी के शेयरों में भी गिरावट देखी जा रही है। यह शेयर पांच फीसदी की गिरावट के साथ 211.10 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

अडाणी इंटरप्राइजेज में 7 फीसदी की गिरावट

अडाणी समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में भी मंगलवार के कारोबार में गिरावट आई है। यह शेयर सात फीसदी की गिरावट के साथ 1,742.30 रुपए के स्तर पर कोराबार कर रहा है। यह शेयर 1,874 रुपए के स्तर पर खुला था। अडाणी ग्रीन एनर्जी, अडाणी पोर्ट्स, एसीसी, अंबुजा सीमेंट, अडाणी विल्मर के शेयरों में भी सुबह से ही गिरावट देखी जा रही है। यह शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। पिछले दिनों में अडाणी समूह ने जिस तरह से शेयर बाजार में कमबैक किया था, उसे देखते हुए लगने लगा था कि वह जल्दी ही कमबैक कर लेंगे, लेकिन शेयर बाजार की चाल को देखकर फिलहाल यह कहना कठिन है कि वह अमेरिकी शार्ट सेलर हिंडनबर्ग के नकारात्मक प्रभावों से कब मुक्त होंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT