Petrol -Disel
Petrol -Disel  Social Media
बाज़ार

75 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर पहुंचा ब्रेंट क्रूड, जानिए देश में कहां किस भाव पर बिक रहा है डीजल और पेट्रोल ?

Aniruddh pratap singh

राज एक्सप्रेस। ब्रेंट क्रूड के दामों में आज तेजी देखने को मिली है। क्रूड 2 फीसदी बढ़कर इंटरनेशनल मार्केट में 75.32 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। जबकि, अमेरिकी क्रूड (डब्ल्यूटीआई) भी 2.5 फीसदी बढ़कर 69.33 डॉलर प्रति बैरल पर है। दूसरी ओर घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। घरेलू ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज 22 मार्च को पेट्रोल और डीजल की कीमतों को पूर्व कीमत पर स्थिर रखा है। राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये है, जबकि 1 लीटर डीजल 89.62 रुपये का बिक रहा है। देश में सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल राजस्थान के श्रीगंगानगर में है, जबकि सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में 84.10 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

अप्रैल के बाद नहीं की गई पेट्रोल-डीजल दामों में बढ़ोतरी

इस साल अप्रैल के बाद से पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी नहीं की गई है। 22 मई को सरकार ने पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में कमी का फैसला किया, जिससे पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत में गिरावट आई है। दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। चेन्नई में पेट्रोल के दाम आज 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर हैं। कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

सबसे महंगा श्रीगंगानगर में, सबसे सस्ता पोर्ट ब्लेयर में है

चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है। नोएडा में पेट्रोल 96.79 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है। बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर के दाम पर बिक रहा है। पोर्टब्लेपयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर है। श्रीगंगानगर में पेट्रोल 113.49 रुपये और डीजल 98.24 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जो आज की सबसे महंगी दर है। देश में सबसे महंगा डीजल भी 79.74 रुपए प्रति लीटर श्रीगंगानगर में बिक रहा है। सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में बिक रहा है, जहां इसका मूल्य 84.1 रु प्रति लीटर है। डीजल की दर भी पोर्ट ब्लेयर में सबसे कम है। यहां 79.74 रु प्रति लीटर डीजल बेचा जा रहा है।

इस तरह पता करें अपने शहर में डीजल के ताजा रेट

ज्ञात हो कि हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव किया जाता है। दिन में सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू किए जाते हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है। यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं। आप डीजल पेट्रोल के दाम जानना चाहते हैं तो यह जानकारी आपको एसएमएस के जरिए मिल सकती है। इंडियन ऑयल के ग्राहक आरएसपी और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल के उपभोक्ता आरएसपी व अपने शहर का कोड लिखकर 9223112222 नंबर पर एसएमएस भेजकर आज के रेट जान सकते हैं। एचपीसीएल के उपभोक्ता एचपीपीप्राइज और अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर आज के पेट्रोल डीजल के भाव पता कर सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT