HDFC
HDFC Social Media
बाज़ार

IDFC First Bank ने चौथी तिमाही में हासिल किया रिकार्ड मुनाफा, 134 फीसदी बढ़ोतरी के साथ की 803 करोड़ कमाई

Aniruddh pratap singh

राज एक्सप्रेस। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने शनिवार 29 अप्रैल को वित्त वर्ष 2023 की मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। बैंक ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 134 प्रतिशत की छलांग लगाकर 803 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले साल की इसी तिमाही में 343 करोड़ रुपये था। आईडीएफसी बैंक ने अपने एक बयान में बताया पूरे वित्त वर्ष में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का शुद्ध मुनाफा 2,437 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष में रहे 145 करोड़ रुपये के मुनाफे से कई गुना ज्यादा है।

कोर ऑपरेटिंग प्रॉफिट 61 फीसदी ब़ढ़ा

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का यह किसी एक तिमाही और एक किसी एक वित्त वर्ष में दर्ज किया गया, अबतक का सबसे अधिक मुनाफा है। बैंक का कोर ऑपरेटिंग प्रॉफिट 61 फीसदी बढ़कर 1,342 करोड़ रुपये रहा। बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम (एनआईआई) वित्त वर्ष 2023 में 30 फीसदी बढ़कर 12,635 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 9,706 करोड़ रुपये था। तिमाही आधार पर, बैंक का एनआईआई 35 फीसदी बढ़कर 3,597 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की इसी तिमाही में 2,669 करोड़ रुपये रहा था।

एक माह में शेयरों में 12.62 फीसदी तेजी

बैंक का एसेट क्वालिटी भी मार्च तिमाही में बेहतर हुआ है। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका ग्रॉस एनपीए घटकर 2.51 फीसदी पर आ गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 3.7 फीसदी था। इसी तरह बैंक का नेट एनपीए मार्च तिमाही में बेहतर होकर 0.86 फीसदी रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1.53 फीसदी था। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के शेयर शुक्रवार 28 अप्रैल को एनएसई पर 4.29% की तेजी के साथ 62.00 रुपये के भाव पर बंद हुए थे। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 12.62 फीसदी की तेजी आई है। वहीं पिछले एक साल में इसके शेयरों का भाव करीब 59.59 फीसदी बढ़ा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT