Share Market
Share Market Raj Express
बाज़ार

बेहद अनुकूल घरेलू और वैश्विक स्थितियों की वजह से ऐतिहासिक हाई पर जा पहुंचा भारतीय शेयर बाजार

Aniruddh pratap singh

राज एक्सप्रेस । मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच बैंकिंग, वित्तीय और पूंजीगत वस्तुओं के शेयरों में खरीदारी से सेंसेक्स व निफ्टी शुक्रवार को ऐतिहासिक उच्च स्तर पर पहुंचकर बंद हुए। घरेलू बाजार का पूंजीकरण भी रिकॉर्ड करीब 293 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती और विदेशी निवेशकों की लिवाली कायम रहने से बाजार की धारणा को बल मिला। इससे सेंसेक्स 466.95 अंक या 0.74 फीसदी चढ़कर 63,384.58 पर बंद हुआ। दिन में एक समय यह 602.73 अंक उछलकर 63,520.36 पर पहुंच गया था। निफ्टी 137.90 अंक या 0.74 फीसदी बढ़त के साथ 18,826 पर बंद हुआ।

2.07 लाख करोड़ बढ़ी पूंजी

इससे पहले एक दिसंबर, 2022 को सेंसेक्स 63,284.19 और निफ्टी 18,812.50 के ऐतिहासिक स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स में साप्ताहिक आधार पर 758.95 अंक की बढ़त रही। निफ्टी 262.6 अंक चढ़ गया। बाजार में तेजी से बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों की पूंजी 2.07 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 292.78 लाख करोड़ के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। सेंसेक्स की 30 में 26 कंपनियों के शेयर बढ़त में बंद हुए। बजाज फिनसर्व सर्वाधिक 2.2 फीसदी लाभ में रहा। 4 कंपनियों के शेयर नुकसान में रहे। 

वजहें...जिनसे शेयर बाजार में दिखा उत्साह

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने जल्द ही मौद्रिक सख्ती को वापस लेने का संकेत दिया है। चीन भी नए प्रोत्साहन उपायों की शुरुआत करने वाला है। मिडकैप एवं स्मॉलकैप क्षेत्र में खरीदारी से उत्साह और बढ़ गया। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 794.78 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.62 फीसदी गिरकर 75.20 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर आ गया।

सोना 510 व चांदी 450 रुपये महंगी

वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं में तेजी से शुक्रवार को दिल्ली सराफा बाजार में सोना 510 रुपये महंगा होकर 60,210 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। चांदी भी 450 रुपये महंगी होकर 73,050 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,962 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ।

रुपया एक महीने के उच्च स्तर पर

डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार को 35 पैसे मजबूत होकर 81.90 पर बंद हुआ। यह रुपये का एक महीने का उच्च स्तर है। अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी से रुपये में तेजी आई। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 81.97 के स्तर पर खुला।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT