इन कंपनियों के IPO में निवेश करके बुरे फंसे निवेशक
इन कंपनियों के IPO में निवेश करके बुरे फंसे निवेशक Syed Dabeer Hussain - RE
बाज़ार

‘नाम बड़े और दर्शन छोटे’, इन कंपनियों के IPO में निवेश करके बुरे फंसे निवेशक

Vishwabandhu Pandey

राज एक्सप्रेस। बीते कुछ समय में देश में कई बड़ी कंपनियों के आईपीओ को लेकर खूब चर्चा रही है। लोगों ने जमकर पैसा भी लगाया, लेकिन उनके हाथ सिर्फ निराशा लगी है। सिर्फ लिस्टिंग के दिन ही नहीं, बल्कि शेयर बाजार में लिस्ट होने के बाद भी इन कंपनियों के शेयर लगातार नीचे जा रहे हैं। इन पर दांव लगाने वाले निवेशक अब भी बेहतर रिटर्न के लिए इंतजार कर रहे हैं। इन कंपनियों में देश का सबसे बड़ा आईपीओ लाने वाली एलआईसी और दूसरा सबसे बड़ा आईपीओ पेश करने वाली पेटीएम भी शामिल है। तो चलिए आज हम उन पांच कंपनियों के बारे में जानते हैं, जिनके आईपीओ में निवेश करके निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है।

एलआईसी :

भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी के शेयरों का इश्यू प्राइस 902-949 रुपए था, जबकि शेयर बाजार में इसके शेयर 8.62 फीसदी डिस्काउंट के साथ 867.20 रुपए पर लिस्ट हुए थे। हालांकि लिस्टिंग के बाद से ही इसके शेयर में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। वर्तमान में इसके एक शेयर की कीमत 620 रुपए के करीब पहुंच चुकी है, जिससे अब तक निवेशकों के 1.5 लाख करोड़ रुपए डूब चुके हैं।

पेटीएम :

ऑनलाइन पेमेंट की सेवाएं देने वाली पेटीएम की मूल कंपनी one97 जब आईपीओ लेकर आई तो निवेशकों को इससे काफी उम्मीदे थीं। हालांकि इसने भी निवेशकों को निराश किया। इसके शेयरों का इश्यू प्राइस 2150 रुपए था, लेकिन वर्तमान में यह गिरकर 644 रुपए के करीब पहुंच चुका है।

जोमैटो :

फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के शेयरों की लिस्टिंग 115 रुपए पर हुई थी। नवंबर 2021 तक यह बढ़कर 169 रुपए हो गया था, लेकिन इसके बाद से इसमें लगातार गिरावट आई है। यह अपने उच्चतम स्तर से 65 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है। वर्तमान में इसके एक शेयर की कीमत करीब 58 रुपए है।

कारट्रेड टेक :

इस कंपनी के शेयरों का इश्यू प्राइस 1618 रुपए था, लेकिन उसके बाद से इसके शेयरों में 1000 रुपए से अधिक की गिरावट आ चुकी है। वर्तमान में इसके एक शेयर की कीमत 612 रुपए के करीब है।

पीबी फिनटेक :

पीबी फिनटेक ने नवंबर 2021 में शेयर बाजार में डेब्यू किया था। उस समय कंपनी के शेयरों का इश्यू प्राइस 980 रुपए था, लेकिन इससे भी निवेशकों को भारी नुकसान हुआ था। वर्तमान में इसके एक शेयर की कीमत 468 रुपए के करीब पहुंच चुकी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT