Share Market
Share Market Social Media
बाज़ार

अच्छे तिमाही नतीजे व 20 रुपए डिविडेंड ऐलान के बाद ऊपर चढ़ा पालीकेम का शेयर,19 साल में दिया 7034 फीसदी रिटर्न

Aniruddh pratap singh

राज एक्सप्रेस। मार्च तिमाही के दमदार नतीजे और 20 रुपये के डिविडेंड के ऐलान के बाद पालीकेम के शेयर करीब 5 फीसदी बढ़त के साथ 1359 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि 19 मार्च 2004 को पालीकेम का शेयर महज 19.05 रुपये में मिल रहा था। आज यह शेयर 1359 रुपये पर पहुंच गया है। पॉलीकेम के शेयरों ने निवेश करने वाले लोगों को 19 साल में 7034 फीसदी का रिटर्न मिला है। इसका मतलब यह है कि यदि किसी ने इस स्टाक में एक लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज उसे 71 लाख रुपये से अधिक मिले होते।

1359 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा शेयर

स्टायरिन, पॉलिस्टायरिन, विनाइल एसीटेट और पॉलीविनाइल एल्कोहॉल बनाने वाली कंपनी पॉलीकेम के शेयरों में आज शानदार तेजी देखी गई है। मार्च तिमाही के दमदार नतीजे और 20 रुपये के डिविडेंड के ऐलान पर इसके शेयर आज करीब 5 फीसदी उछलकर 1359 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। मुनाफावसूली के चलते भाव में थोड़ी सुस्ती आई है, लेकिन अभी भी यह 2.75 फीसदी की मजबूती के साथ 1332 रुपये पर ट्रेड हो रहा है। इसमें देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी ने भी पैसे लगाए हैं। मार्च तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक एलआईसी की कंपनी में 2.79 फीसदी हिस्सेदारी है।

पालीकेम के लिए कैसी रही मार्च तिमाही

कंपनी ने गुरुवार 17 मई को मार्च तिमाही के नतीजे के साथ डिविडेंड का भी ऐलान किया था। वित्त वर्ष 2023 के लिए यह शेयरहोल्डर्स को 10 रुपये की फेस वैल्यू एक शेयर पर 200 फीसदी यानी 20 रुपये का डिविडेंड देगी। वहीं वित्तीय नतीजे की बात करें तो मार्च तिमाही में इसका कंसालिडेटेड नेट इनकम सालाना आधार पर 15.04 फीसदी बढ़कर 12.85 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 170.90 फीसदी उछलकर 1.49 करोड़ रुपये हो गया।

एक साल में दिया 169 फीसदी रिटर्न

19 मार्च 2004 को पॉलीकेम के शेयर महज 19.05 रुपये में मिल रहे थे और आज यह 1359 रुपये पर पहुंच गया था। इसका मतलब हुआ कि पॉलीकेम के शेयरों ने निवेशकों को 19 साल में 7034 फीसदी का रिटर्न दिया है यानी कि एक लाख रुपये का निवेश 71 लाख रुपये से अधिक का हो गया। वहीं कम टाइम फ्रेम की बात करें तो पिछले साल 23 मई 2022 को यह 506 रुपये में मिल रहा था और अब एक साल में 169 फीसदी उछलकर आज रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा। इस साल यह 50 फीसदी और इस महीने 42 फीसदी मजबूत हुआ है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT