झुनझुनवाला ने 2 शेयरों से एक दिन में कमाए 590 करोड़ रूपए
झुनझुनवाला ने 2 शेयरों से एक दिन में कमाए 590 करोड़ रूपए Social Media
बाज़ार

टाटा के 2 शेयर्स से राकेश झुनझुनवाला को एक ही दिन में 590 करोड़ रूपए का मुनाफा

Vishwabandhu Pandey

राज एक्सप्रेस। पिछले कुछ समय से लगातार जारी गिरावट के बीच मंगलवार को शेयर बाज़ार में तेजी देखी गई। इससे कई निवेशकों को अच्छा खासा फायदा हुआ। भारतीय शेयर बाज़ार के बिग बुल और भारत के वॉरेन बफे कहे जाने वाले मशहूर इन्वेस्टर राकेश झुनझुनवाला को भी मार्केट में तेजी से बड़ा फायदा हुआ है। झुनझुनवाला ने एक ही दिन में टाटा ग्रुप के 2 शेयरों से 590 करोड़ रूपए की मोटी कमाई की है। टाटा ग्रुप के यह शेयर टाइटन कंपनी और टाटा मोटर्स के हैं।

टाइटन और टाटा मोटर्स के शेयरों का कमाल :

मंगलवार को टाइटन के शेयर में 6.03 फीसदी यानि 118.25 रूपए का उछाल आया है। दरअसल सोमवार को टाइटन के शेयर 1961.70 रूपए पर बंद हुए थे, जबकि मंगलवार को इनका मूल्य बढ़कर 2079.95 रूपए हो गया। वहीं टाटा मोटर्स के शेयर मंगलवार को 15.40 रूपए की तेजी के साथ 398.10 रूपए पर बंद हुए।

झुनझुनवाला के पास कितने शेयर :

एक रिपोर्ट के अनुसार राकेश झुनझुनवाला के पास टाइटन कंपनी के 3.53 करोड़ से अधिक शेयर्स हैं, जबकि उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास करीब 95.4 लाख शेयर्स हैं। वहीं अगर टाटा मोटर्स की बात करें तो राकेश झुनझुनवाला के पास टाटा मोटर्स के 3.92 करोड़ से अधिक शेयर्स हैं।

झुनझुनवाला की संपत्ति में उछाल :

टाइटन के शेयरों में आए 118.25 रूपए के उछाल के चलते झुनझुनवाला फैमिली की नेटवर्थ में करीब 530 करोड़ रूपए का इजाफा हुआ है, जबकि टाटा मोटर्स के शेयर में 15.40 रूपए की तेजी से उन्हें 60 करोड़ रूपए का फायदा हुआ है। इस तरह टाटा ग्रुप के इन दोनों शेयरों में उछाल से झुनझुनवाला की एक ही दिन में 590 करोड़ रूपए की कमाई हुई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT