Share  Market
Share Market Social Media
बाज़ार

शेयर बाजार में आज भी कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स में 135 और निफ्टी में 51 अंकों की गिरावट के साथ शुरू हुई ट्रेडिंग

Aniruddh pratap singh

राज एक्सप्रेस। भारत के साथ-साथ शुक्रवार को अधिकांश एशिया-पैसिफिक शेयर बाजारों में कमजोरी का रुख हावी रहा। एसजीएक्स निफ्टी से मिलने वाले संकेतों के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा था कि भारतीय शेयर बाजारों में आज भी कमजोर शुरुआत होगी। जब बाजार खुला को यही स्थिति देखने को मिली। सेंसेक्स में 135 अंकों की गिरावट देखी गई, जबकि निफ्टी में 51 अंकों की गिरावट देखी गई। एसजीएक्स निफ्टी 21 अंकों की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। कल के कारोबार की बात करें, तो बैंकिंग, फाइनेंशियल और टेक्नोलॉजी शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 289 अंकों की गिरावट के साथ 57925 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 75 अंक गिरकर 17077 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर ट्वीजर टॉप पैटर्न बनाया था। ये एक बियरिश रिवर्सल पैटर्न है, क्योंकि पिछले दो दिनों के कैंडलिस्टिक्स के हाई लगभग समान हैं। कई नकारात्मक खबरों और इस पैटर्न की वजह से लोग पहले से ही बाजार में गिरावट का अनुमान लगाए बैठे और आज जब कारोबार की शुरुआत हुई तो इसका रिफ्लेक्शन शुरुआत में ही दिखाई दे गया।

24 मार्च को 5-दिवसीय वैरिएबल रेट रेपो ऑक्शन आयोजित करेगा आरबीआई

भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने कहा है कि वह 75000 करोड़ रुपये की अधिसूचित राशि के लिए 5-दिवसीय परिवर्तनीय दर रेपो नीलामी आयोजित करने जा रहा है। यह नीलामी 24 मार्च को सुबह 10:30 से 11 बजे के बीच होगी। राशि की वापसी 29 मार्च को होगी। यूएस फेड के बाद बैंक ऑफ इंग्लैंड ने भी ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की है। बैंक ऑफ इंग्लैंड ने भी गुरुवार को ब्याज दरों में एक बार फिर 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की है और कहा है कि बुधवार को आए ऊंचे महंगाई आंकड़ों के बावजूद ब्रिटिश महंगाई दर में तेजी से गिरावट की उम्मीद है।

कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं अधिकांश एशिया-पैसिफिक बाजार

अमेरिका की ट्रेजरी सचिव जेनेट येलेन ने आश्वासन दिया था की बैंकों में जमा पैसे सुरक्षित रखने के लिए उपाय किए जाएंगे। इस आश्वासन के बाद कल अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। डाओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 75.14 अंक या 0.23 फीसदी बढ़कर 32105.25 पर, एसएंडपी 500 इंडेक्स 11.75 अंक या 0.30 फीसदी बढ़कर 3948.72 पर और नैस्डैक कंपोजिट 117.44 अंक या 1.01 फीसदी बढ़कर 11787.40 पर बंद हुआ। शुक्रवार को अधिकांश एशिया-पैसिफिक मार्केट कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं। जापान का निक्केई 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, टॅपिक्स में 0.46 फीसदी की कमजोरी दिख रही है, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.23 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स200 इंडेक्स 0.59 फीसदी गिरावट के साथ करोबार करता दिख रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT