लगातार टूट रहा शेयर बाजार
लगातार टूट रहा शेयर बाजार Syed Dabeer Hussain - RE
बाज़ार

लगातार टूट रहा शेयर बाजार, जानिए कैसा है बड़ी कम्पनियों के शेयर्स का हाल?

Vishwabandhu Pandey

राज एक्सप्रेस। दुनियाभर में आर्थिक मंदी की आशंका के चलते भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है। खासकर यह हफ्ता शेयर बाजार के लिए इस साल का सबसे ख़राब हफ्ता रहा है। इस हफ्ते सेंसेक्स 2,943.20 अंक यानी 5.41 फीसदी गिरावट के साथ 51,360.42 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 908.3 अंक यानी 5.6 फीसदी की गिरावट के साथ 15,293.5 पर बंद हुआ। पिछले 6 दिनों में निवेशकों को करीब 18 लाख करोड़ रूपए का नुकसान हुआ है। वहीं अगर ब्लू चिप कंपनियों की बात करें तो इनके शेयर में पिछले कुछ समय से गिरावट देखी जा रही है।

Bajaj Finance :

वर्तमान में कंपनी का शेयर प्राइस 5419.55 रुपए है। बीते एक साल में इसका सबसे लोवेस्ट शेयर प्राइस 5220.00 रुपए, जबकि हाईएस्ट शेयर प्राइस 8050.00 रुपए तक पहुंच चुका है। यानि शेयर अपने हाईएस्ट प्राइस से वर्तमान में 32.67% नीचे आ चुका है।

JSW Steel :

वर्तमान में कंपनी का शेयर प्राइस 557.35 रुपए है। बीते एक साल में इसका सबसे लोवेस्ट शेयर प्राइस 520.05 रुपए, जबकि हाईएस्ट शेयर प्राइस 790.00 रुपए तक पहुंच चुका है। यानि शेयर अपने हाईएस्ट प्राइस से वर्तमान में 29.44% नीचे आ चुका है।

Axis Bank :

वर्तमान में कंपनी का शेयर प्राइस 636.95 रुपए है। बीते एक साल में इसका सबसे लोवेस्ट शेयर प्राइस 626.60 रुपए, जबकि हाईएस्ट शेयर प्राइस 866.90 रुपए तक पहुंच चुका है। यानि शेयर अपने हाईएस्ट प्राइस से वर्तमान में 26.52% नीचे आ चुका है।

Infosys :

वर्तमान में कंपनी का शेयर प्राइस 1,394.85 रुपए है। बीते एक साल में इसका सबसे लोवेस्ट शेयर प्राइस 1367.15 रुपए, जबकि हाईएस्ट शेयर प्राइस 1953.90 रुपए तक पहुंच चुका है। यानि शेयर अपने हाईएस्ट प्राइस से वर्तमान में 28.61% नीचे आ चुका है।

Asian Paints :

वर्तमान में कंपनी का शेयर प्राइस 2,581 रुपए है। बीते एक साल में इसका सबसे लोवेस्ट शेयर प्राइस 2560 रुपए, जबकि हाईएस्ट शेयर प्राइस 3590.00 रुपए तक पहुंच चुका है। यानि शेयर अपने हाईएस्ट प्राइस से वर्तमान में 28.10% नीचे आ चुका है।

नोट : सभी डेटा और जानकारी केवल सूचना के उद्देश्य के लिए "जैसा है" प्रदान की गई है, और व्यापारिक उद्देश्यों या वित्तीय, निवेश, या अन्य सलाह के लिए अभिप्रेत नहीं है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT