Share Market
Share Market Raj Express
बाज़ार

शेयर बाजार तेजी में खुला, सेंसेक्स 450 अंक चढ़ा, 18600 के पार निकला निफ्टी, नए शिखर पर पहुंचा बैंक निफ्टी

Aniruddh pratap singh

राज एक्सप्रेस । अमेरिका के कर्ज संकट हल होने की खबर का पूरी दुनिया के शेयर बाजारों पर सकारात्मक असर देखने को मिला है । ज्यादातर ग्लोबल बाजार जोरदार तेजी में ट्रेड कर रहे हैं। शुक्रवार को नैस्डैक में 2 फीसदी तक उछाल देखने को मिली थी। आज सुबह जब एशियाई बाजार खुले तो वहां भी तेजी की रौनक देखने को मिली। तेजी के इस असर से भारतीय बाजार भी अछूता नहीं है। आज 29 मई के सुबह-सुबह के कारोबार में एनएसई का निफ्टी 18600 के ऊपर खुला है। सेंसेक्स 436.14 अंक यानी 0.70 फीसदी की बढ़त के साथ 62,937.83 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। निफ्टी बैंक नए शिखर की ओर बढ़ रहा है। निफ्टी के 50 में से 43 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में खरीदारी रही है। निफ्टी बैंक के सभी शेयरों में तेजी का रुख है ।

एशियाई बाजार में मिलाजुला असर

सप्ताह के पहले दिन एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। एसजीएक्स निफ्टी 167.00 अंक की बढ़त पर है। जबकि, निक्केई करीब 1.31 फीसदी की बढ़त के साथ 31,325.84 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स 0.25 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.28 फीसदी चढ़कर 17,684.59 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 18,677.33 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट फ्लैट कारोबार कर रहा है।

ऐसी रही अमेरिकी शेयर बाजार की चाल

बीते शुक्रवार को डेट सीलिंग पर बात बनने की उम्मीद में अमेरिकी शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिली थी। हालांकि, शनिवार देर रात तक इस पर नया अपडेट आ चुका है। डाओ जोंस शुक्रवार को करीब 300 अंक चढ़कर और एसएंडपी 500 इंडेक्स 1.3 फीसदी चढ़कर बंद हुआ। टेक शेयरों का इंडेक्स नैस्डैक में भी 2.2 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। यह लगातार पांचवां हफ्ता है, जब टेक शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। आज अमेरिका और यूरोप के बाजार बंद रहेंगे।

ICICI Bank ने आईसीआईसीआई लोम्बार्ड में बढ़ाया हिस्सा

आईसीआईसीआई बैंक ने एक्सचेंजों को जानकारी दी है कि उसके बोर्ड ने कई चरणों में आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस में अपनी हिस्सेदारी 4 फीसदी बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। वर्तमान में बैंक की आईसीआईसीआई लोम्बार्ड में 48.02 फीसदी हिस्सेदारी है। इसके साथ ही आईसीआईसीआई लोम्बार्ड आधिकारिक तौर पर एक सहायक कंपनी बन गई है। आईसीआईसीआई बैंक ने कहा कि बैंक 9 सितंबर 2024 तक इस चार फीसदी में से कम से कम 2.5 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगा।

ये रहे अब तक के टाप गेनर,, इनकी टूटी चाल

आज के सुबह-सुबह के कारोबार में M&M-HDFC टॉप गेनर के रूप में सामने आया है, जबकि सन फार्मा में गिरावट देखने में आई है। आज बाजार में तकरीब हर सेक्‍टर में खरीदारी देखने को मिल रही है। निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, ऑटो, मेटल, आईटी और रियल्‍टी इंडेक्‍स मजबूत हुए हैं। जबकि फार्मा इंडेक्‍स लाल निशान में है। हैवीवेट शेयरों में खरीदारी दिख रही है। सेंसेक्‍स 30 के 28 शेयर हरे निशान में हैं। आज के टॉप गेनर्स में एमएंडएम, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी, बजाजफिनसर्व, टाटा मोटर्स, टाइटन और टीसीएस शामिल हैं. जबकि सन फार्मा, पावर ग्रिड कारपोरेशन आफ इंडिया में कमजोरी नजर आ रही है।

आज आएंगे इन कंपनियों के नतीजे

आज यानी 29 मई को आईआरसीटीसी और अडाणी ट्रांसमिशनके तिमाही नतीजे आने वाले हैं। इसके अलावा इप्का लैब, ओल्कार्गो लाजिस्टिक्स, अंसल हाउसिंग, कैंपस, फोर्स मोटर्स, हिकल, आईटीआई, जुबिलैंट, फार्मोवा, केएनआर कंस्ट्रक्शन्स, नाट्को फार्मा, एनबीसीसी इंडिया, एनएचपीसी, रेल विकास निगम, श्रीराम प्रापर्टीज, शोभा, टारेंट पावर, वाडीलाल इंडस्ट्रीज, विजय डायग्नोस्टिक्स और जी मीडिया कारपोरेसन के भी नतीजे आएंगे।

एफआईआई और डीआईआईः बीते शुक्रवार को संस्थागत निवेशकों की ओर से लगातार खरीदारी देखने को मिली है। शुक्रवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कैश मार्केट में 350 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं। जबकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 1,840 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT