चौतरफा बिकवाली से शेयर बाजार ढेर
चौतरफा बिकवाली से शेयर बाजार ढेर सांकेतिक चित्र
बाज़ार

चौतरफा बिकवाली से शेयर बाजार ढेर, तीसरे दिन भी जारी रही गिरावट

News Agency, राज एक्सप्रेस

मुंबई। वैश्विक बाजार की गिरावट से हताश निवेशकों की स्थानीय स्तर पर की गई चौतरफा बिकवाली के दबाव में शेयर बाजार आज लगातार तीसरे दिन भी बड़ी गिरावट लेकर बंद हुआ।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 372.32 अंक ढेर होकर 60 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 59,636.01 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 133.85 अंक टूटकर 17,764.80 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी और मझौली कंपनियों पर भी बिकवाली हावी रही। मिडकैप 1.68 प्रतिशत की गिरावट लेकर 25,918.62 अंक और स्मॉलकैप 1.52 फीसदी टूटकर 28,798.23 अंक पर आ गया।

बीएसई में कुल 3462 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2289 लाल जबकि 1038 हरे निशान पर रहे वहीं 135 में कोई बदलाव नहीं हुआ। एनएसई में 43 गिर गये जबकि सात में तेजी रही।

इस दौरान सभी 19 समूहों में बिकवाली हुई। धातु समूह ने सबसे अधिक 2.76 फीसदी का नुकसान उठाया। इसके अलावा बेसिक मैटेरियल्स 1.77, सीडीजीएस 1.48, हेल्थकेयर 1.33, इंडस्ट्रियल्स 1.70, आईटी 1.38, यूटिलिटीज 1.47, कैपिटल गुड्स 1.89, रियल्टी 1.57, टेक 1.29 और ऑटो समूह के शेयर 2.32 प्रतिशत गिरे।

वैश्विक बाजारों में गिरावट का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.10 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 0.05 प्रतिशत, जापान का निक्केई 0.30 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसैंग 1.29 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.47 प्रतिशत उतर गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT