Share Market
Share Market Social Media
बाज़ार

महावीर जयंती के कारण पर आज बंद रहेगा शेयर बाजार, शुक्रवार को भी गुड फ्राइडे की वजह से नहीं होगा कारोबार

Aniruddh pratap singh

राज एक्सप्रेस। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (एनएसई) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) 4 अप्रैल को महावीर जयंती के अवसर पर बंद रहेगा। मेटल और सर्राफा सहित थोक कमोडिटी बाजार भी आज बंद रहेंगे। इसके साथ ही फॉरेक्स और कमोडिटी फ्यूचर्स मार्केट में भी ट्रेडिंग गतिविधियां नहीं होंगी। पिछले कारोबारी दिवस 3 अप्रैल को, एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 114.92 अंक या 0.19 फीसदी बढ़कर 59106.44 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 38.20 अंक या 0.22 फीसदी बढ़कर 17398 पर बंद हुआ था। सेक्टोरल इंडेक्सों पर नजर डालें तो तीन अप्रैल में शेयर बाजार की चाल मिलीजुली रही थी। ऑटो और सरकारी बैंकों में सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिली थी। उम्मीद से बेहतर मार्च महीने के बिक्री आंकड़ों के चलते ऑटो सेक्टर कल जोश में रहा। टाटा पावर और अडानी की तरफ से मुंबई रीजन में टैरिफ में बढ़ोतरी की घोषणा के बाद एनर्जी सेक्टर भी फोकस में रहा।

डालर के मुकाबले रुपया कमजोर

कल को कारोबार में हीरो मोटोकॉर्प, कोल इंडिया, बजाज ऑटो, मारुति सुजुकी और आयशर मोटर्स निफ्टी के टॉप गेनर रहे हैं। जबकि बीपीसीएल, अपोलो हॉस्पिटल्स, अदानी एंटरप्राइजेज, आईटीसी और इंफोसिस निफ्टी के टॉप लूजर रहे हैं। अलग-अलग सेक्टरों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो ऑटो और पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में भी लगभग 1 फीसदी की बढ़त हुई है। वहीं, एफएमसीजी, मेटल, एनर्जी, तेल और गैस और आईटी शेयरों में बिकवाली देखी गई है। डॉलर के मुकाबले रुपए में कमजोरी कल के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपए में कमजोरी देखने को मिली थी। डॉलर के मुकाबले रुपया कल 16 पैसे गिरकर 82.33 के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि शुक्रवार को ये 82.17 के स्तर पर बंद हुआ था।

माह के उच्च स्तर पर पहुंची तेल की कीमत

ओपेक की तरफ से अचानक उत्पादन में कटौती के ऐलान बाद कच्चे तेल की कीमतें एक महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गईं हैं। इसकी वजह से अपस्ट्रीम तेल कंपनियां सुर्खियों में आ गईं। इस सप्ताह बाजार की नजर आरबीआई की नीति बैठक के फैसलों पर रहने वाली है। निवेशक ब्याज दरों में बढ़ोतरी और महंगाई पर आरबीआई के रुख पर नजर बनाए हुए हैं। इस तुलनात्मक रूप से छोटे कारोबारी सप्ताह में बाजार सीमित दायरे में ही घूमता दिखाई देने वाला है।

कल तेजी में हो सकती है शेयर बाजार की शुरुआत

बाजार की आगे की संभावनाओं की बात करें तो सेंसेक्स-निफ्टी कल सीमित दायरे में ट्रेड करते दिखाई दिए। टेक्निकल नजरिए से देखें तो निफ्टी में डेली चार्ट पर एक बुलिश पैटर्न देखने को मिल रहा है। इंट्राडे चार्ट पर यह लगातार हायर बॉटम बना रहा है। यह एक पॉजिटिव संकेत है। इस समय बाजार का ढांचा सकारात्मक दिख रहा है, लेकिन थोड़ी ओवरबॉट स्थिति के कारण, हमें ऊपरी स्तरों पर कुछ मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है। ऐसे में इस समय ट्रेडर्स के लिए डिप्स पर खरीदना और रैली पर बेचना सबसे बेहतर रणनीति होगी। नियर टर्म में निफ्टी के लिए 17300–17250 पर सपोर्ट और 17500-17550 पर रजिस्टेंस होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT