Maruti Suzuki के जनवरी 2021 की बिक्री के आंकड़े
Maruti Suzuki के जनवरी 2021 की बिक्री के आंकड़े Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

Maruti Suzuki ने जारी किए जनवरी 2021 के आंकड़े, नया साल साबित हुआ फायदेमंद

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। भारत की जानी-मानी और सबसे बड़ी कार निर्माण करने वाली कंपनी Maruti Suzuki India (MSI) ने हाल ही में अपनी बिक्री के आंकड़े जारी किए। इन आंकड़ों से पता चला कि, मारुती सुजुकी के लिए नया साल फायदेमंद साबित हुआ है क्योंकि जनवरी 2021 में कंपनी को अच्छा खासा मुनाफा हुआ है। जी हां, कंपनी की बिक्री में लगभग 26% की बढ़त दर्ज की है जिससे कंपनी की बिक्री के आंकड़े भी बढ़ गए हैं।

Maruti Suzuki के आंकड़े :

देश में पिछले कुछ समय के दौरान कोरोना के चलते बने हालातों को देखा जाये तो लगभग सभी सेक्टर्स को नुकसान उठाना पड़ा है। हालांकि, अब लगभग सभी सेक्टर्स पटरी पर लौटते नजर आरहे हैं। इन्हीं में सेक्टर्स शुमार ऑटोमोबाइल कंपनी Maruti Suzuki की स्थिति भी अब पटरी पर लौट आई है। इस बात का अंदाजा कंपनी की बिक्री के आंकड़ें को देख कर लगाया जा सकता है। Maruti Suzuki द्वारा जारी किये गए आंकड़ों के अनुसार, कंपनी को साल 2021 के जनवरी माह में 1,60,752 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।

कंपनी ने बताया :

नए साल का पहला महीना तो Maruti Suzuki कंपनी के लिए काफी अच्छी रहा। जनवरी, 2021 में कंपनी ने अपनी बिक्री में इजाफा दर्ज किया है। Maruti Suzuki कंपनी ने सोमवार को बताया है कि, 'जनवरी में कंपनी की बिक्री में 4.3% की बढ़त दर्ज की गई है। जबकि, पिछले महीने कंपनी ने कुल 1,60,752 यूनिट्स की बिक्री की थी। इनमें से कंपनी ने 1,42,604 यूनिट्स की बिक्री घरेलू बाजार में की है। जबकि, जनवरी, 2020 में कंपनी की कुल बिक्री 1,54,123 यूनिट्स (कारें) रही हैं।

Maruti Suzuki की परिचालन आय :

Maruti Suzuki द्वारा बताये गए आंकड़ों के अनुसार, तिमाही के दौरान कंपनी की कुल परिचालन आय में 13% की बढ़त दर्ज की गई और यह बढ़कर 23,471.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है, जो पिछले वित्त साल की समान अवधि में 20,721.8 करोड़ रुपये थी। तिमाही के दौरान कंपनी की वाहन बिक्री 13.4% की बढ़कर 4,95,897 इकाई रही। घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 13% बढ़कर 4,67,369 यूनिट्स पर पहुंची।

कंपनी का कहना :

कंपनी ने कहा कि, इस महीने के आंकड़ों को इस पर्सपेक्टिव में देखा जाना चाहिए कि, 2019-20 में कंपनी की सेल 16% और इंडस्ट्री की 18% घटी थी। एकल आधार पर तिमाही के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 24% बढ़कर 1,941.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो कि, पिछले साल की सामान अवधि के दौरान 1,564.8 करोड़ रुपये था। जबकि, एकल आधार पर कंपनी की परिचालन आय 13% बढ़कर 23,457.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

इंटीग्रेटेड नेट प्रॉफिट :

चालू वित्त वर्ष की दिसंबर 2020 में समाप्त तीसरी तिमाही में Maruti Suzuki का इंटीग्रेटेड नेट प्रॉफिट 26% बड़ा था और यह 1,996.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था। जबकि उससे पहले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 1,587.4 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था। वहीं, इस दौरान कंपनी का निर्यात 20.6 प्रतिशत बढ़कर 28,528 वाहन रहा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT