Meta और Microsoft इस कारण कर रहीं अपने ऑफिस खाली
Meta और Microsoft इस कारण कर रहीं अपने ऑफिस खाली Social Media
व्यापार

Meta और Microsoft इस कारण कर रही अपने ऑफिस खाली

Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। पिछले कुछ समय से कई बड़ी IT कंपनियों पर मंदी की मार का असर देखने को मिल रहा है यही कारण है कि, उन्हें अपने कर्मचारियों की छंटनी जैसे अनेक कदम उठाने पड़ रहे हैं। इतना ही नहीं अब तो कई IT कंपनियों से ऐसी ख़बरें भी सामने आने लगी है कि, वह अपने ऑफिस खाली कर रहे हैं। यह खबर जिन कंपनियों से सामने आई है। उनमें Facebook की पैरेंट कंपनी Meta और Microsoft कंपनियों के नाम शामिल हैं। इन दोनों ही कंपनियों से वाशिंगटन में सिएटल और बेलेव्यू में अपने-अपने ऑफिस को खाली करने की जानकारी सामने आई है।

Meta और Microsoft कर रही है ऑफिस खाली :

दरअसल, सिएटल टाइम्स द्वारा एक रिपोर्ट जारी की गई है। इस रिपोर्ट के अनुसार, Meta और Microsoft कंपनियों ने वाशिंगटन में सिएटल और बेलेव्यू में अपने-अपने ऑफिस को खाली कर रहे हैं। Facebook ने शुक्रवार को सिएटल शहर में छह मंजिला आर्बर ब्लॉक 333 और बेलेव्यू में स्प्रिंग डिस्ट्रिक्ट के 11 मंजिला ब्लाक 6 में अपने ऑफिस को सबलीज पर देने की योजना बनाई है। कंपनी ने इसकी की पुष्टि खुद की है। मेनलो पार्क, कैलिफोर्निया स्थित Facebook ने कहा कि, 'यह अन्य सिएटल-क्षेत्र कार्यालय भवनों के लिए पट्टों की भी समीक्षा कर रहा है।' 

सिएटल टाइम्स की रिपोर्ट :

सिएटल टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि, 'रेडमंड-आधारित माइक्रोसॉफ्ट ने रिपोर्ट की पुष्टि की कि वह बेलेव्यू में 26-मंजिला सिटी सेंटर प्लाजा में अपने पट्टे का नवीनीकरण नहीं करेगी। यह पट्टा जून 2024 में समाप्त होगा। ये घोषणाएं रिमोट वर्क की निरंतर लोकप्रियता और बड़े पैमाने पर छंटनी के साथ एक तकनीकी मंदी के रूप में आई हैं। दोनों ने सिएटल और अन्य जगहों पर कार्यालय की जगह की मांग में कटौती की है।'

मेटा के प्रवक्ता का कहना :

मेटा के प्रवक्ता ट्रेसी क्लेटन ने सिएटल टाइम्स को बताया कि, 'लीजिंग के फैसले मुख्य रूप से कंपनी के रिमोट, या "वितरित" कार्य की ओर बढ़ने से प्रेरित थे, लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि, "आर्थिक माहौल को देखते हुए," मेटा भी "आर्थिक रूप से विवेकपूर्ण होने की कोशिश कर रहा है। Meta वर्तमान में सिएटल में सभी आर्बर ब्लॉक 333 और सभी ब्लॉक 6 पर कब्जा किया हुआ है, जो इस साल के अंत में खुलने वाला है। सिएटल क्षेत्र में कंपनी के अभी भी 29 भवनों में कार्यालय हैं और लगभग 8,000 कर्मचारी हैं, जो मेनलो पार्क मुख्यालय के बाहर कंपनी का दूसरा सबसे बड़ा इंजीनियरिंग हब बना हुआ है।' 

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT