Meta में यह पद संभालेंगे टाटा क्लिक के पूर्व CEO 'विकास पुरोहित'
Meta में यह पद संभालेंगे टाटा क्लिक के पूर्व CEO 'विकास पुरोहित'  Social Media
व्यापार

Meta में यह पद संभालेंगे टाटा क्लिक के पूर्व CEO 'विकास पुरोहित'

Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। पिछले साल देश-दुनिया की बड़ी कंपनियों में शुमार मेटा (Meta) से छंटनी की खबर सामने आई थी। जो कि, कंपनी में हुई 18 साल के इतिहास में इतने बड़े स्तर पर पहली छंटनी थी। वहीं, अब Meta इंडिया से ग्लोबल बिजनेस ग्रुप हेड नियुक्त होने की खबर सामने आई है। जो कि, टाटा ग्रुप (Tata Group) से जुड़े व्यक्ति है। बता दें, इस बारे में जानकारी कंपनी ने एक बयान जारी करके दी है।

Meta इंडिया में हुई बिजनेस ग्रुप के हेड की नियुक्ति :

दरअसल, जब भी किसी कंपनी में बड़े पद पर नियुक्ति होती है तो, वह पहले से ही किसी दूसरी कंपनी में उच्च पद पर भूमिका निभा चुके होते हैं। वहीं, अब बहुचर्चित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मेटा (Meta) के भारत में ग्लोबल बिजनेस ग्रुप हेड के पद के लिए जिनको चुना गया है। वह टाटा क्लिक (Tata Cliq) के पूर्व CEO विकास पुरोहित है। Meta द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है कि,

'Meta ने देश के लीडिंग एडवर्टाइजर्स और एजेंसी पार्टनर्स पर केंद्रित चार्टर की स्ट्रेटजी और डिलीवरी को लीड करने के लिए भारत में ग्लोबल बिजनेस ग्रुप के डायरेक्टर के रूप में विकास पुरोहित को नियुक्त किया है। पुरोहित भारत में मेटा के ऐड्स बिजनेस के डायरेक्टर और हेड अरुण श्रीनिवास को रिपोर्ट करेंगे।'
Meta

कौन है विकास पुरोहित ?

बताते चलें, विकास पुरोहित का नाम भारत में बैंगलोर के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के पूर्व छात्र के तौर पर भी जाना जाता है। वह Tata Cliq, Amazon, Reliance Brands, Aditya Birla Group और Tommy Hilfiger जैसी कंपनियों में सीनियर बिजनेस, सेल्स और मार्केटिंग रोल्स जैसे पदों पर 20 साल से ज्यादा काम कर अनुभव प्राप्त कर चुके हैं। अब वह Meta में सबसे बड़े बिजनेसेस और एजेंसी इकोसिस्टम के साथ को लीड करने वाले हैं। इतना ही नहीं वह Meta के लिए भारत में बिजनेस का बड़ा इकोसिस्टम तैयार करेंगे। वह ये सब अपने पास मौजूद बड़े ब्रांड के साथ काम करने के अनुभव के दम पर करेंगे। बता दें, उन्होंने टाटा क्लिक के CEO पद से दिसंबर 2022 में इस्तीफा दे दिया था। इससे पहले वह साल 2016 से 2018 तक कंपनी में चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर रहे। फिर साल 2018 में उन्हें प्रमोट कर टाटा क्लिक का CEO बना दिया गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT