Tata Motors  launches Tata Altroz ​​XM + in India
Tata Motors launches Tata Altroz ​​XM + in India Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

Tata Motors ने भारत में लांच की नई पेट्रोल कार Tata Altroz XM+

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस के चलते कई देशों में अब तक आर्थिक मंदी का माहौल है। इस आर्थिक मंदी का सामना भारत को भी करना पड़ रहा है। भारत के कई सेक्टर्स की कंपनियां भी आर्थिक मंदी की चपेट में आ चुकी हैं। इन कंपनियों में सबसे ज्यादा नुकसान ऑटोमोबाइल कंपनियों को हुआ था। हालांकि, अब कंपनियों ने एक बार फिर पटरी पर आना शुरू कर दिया है और अपनी नई गाड़ियां भी लांच करनी शुरू कर दी हैं। वहीं, अब वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors ने भी भारत में अपनी एक नई पेट्रोल कार लांच की है।

Tata Motors की नई कार :

वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors ने भी भारत में अपनी एक नई पेट्रोल कार लांच की है। इसे कंपनी ने इसे Tata Altroz XM+ वेरिएंट (मिड-स्पेक) नाम दिया है। बताते चलें, यह कार कंपनी की काफी किफायती कारों में शुमार है। कंपनी ने इस नई कार की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 6.6 लाख रुपये रखी है। यदि आप इस कार को खरीदने का मन बना रहे हैं, तो जान लें, इस वेरिएंट की डिलीवरी कंपनी दिसंबर 2020 तक शुरू कर सकती है।

Tata Altroz XM+ का इंजन :

इस पेट्रोल कार के इंजन की बात करें तो, कंपनी ने Tata Altroz XM+ में 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और दूसरे वेरिएंट में 1.5-लीटर का डीजल इंजन दिया है। 1.2-लीटर वाला इंजन 90 Bhp की मैक्सिमम पावर और 200 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। जबकि, 1.5-लीटर का डीजल पेट्रोल इंजन 85 बीएचपी की पावर व 114 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों ही इंजन में 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है। हालांकि, भारत में सिर्फ इसका पेट्रोल वेरिएंट ही लांच किया हैं।

Tata Altroz XM+ वेरिएंट के फीचर्स :

  • Tata Altroz XM+ वेरिएंट को कंपनी ने काफी शानदार फीचर्स के साथ मार्केट में लॉन्च किया है।

  • इस कार में कंपनी ने एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले के साथ 7-इंच का इन्फोटेन्मेंट सिस्टम, 16-इंच के स्टील व्हील्स और व्हील कवर्स, वॉइस रिकग्नीशन, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, की-लेस एंट्री जैसे फीचर्स दिए हैं।

  • कार में ड्राइव मोड्स, पावर विंडो, डुअल फ्रंट एयरबैग्स, ABS और EBD के साथ रियर पार्किंग सेंसर्स दिया गया है।

  • Tata Altroz को कंपनी के ALFA (आर्किटेक्चर ऑफ़ द कंपनी) प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। जिसके चलते ही यह कार काफी मजबूत है।

  • Tata Altroz को GNCAP क्रैश टेस्ट में एडल्ट सेफ्टी के लिए 5-स्टार रेटिंग मिल चुकी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT