micromax will comeback in indian smartphone market
micromax will comeback in indian smartphone market Social Media
व्यापार

Micromax ने टीजर जारी कर दी अपनी वापसी करने की जानकारी

Author : Kavita Singh Rathore

Micromax : आज से कुछ साल पहले भारत में भारत की ही स्मार्टफोन मिर्माता कंपनी 'Micromax' के काफी किफायती स्मार्टफ़ोन बिकते नजर आए थे। परंतु अचानक ही यह फ़ोन मार्केट्स में बिकना बंद हो गए थे। लेकिन अब यही स्मार्टफोन एक बार फिर से मार्केट में आपको दिखाई देंगे। क्योंकि, Micromax कंपनी एक बार फिर गेजेट्स मार्केट में अपने स्मार्टफोन के साथ धमाकेदार वापसी करने की तैयारी में है।

Micromax की घोषणा :

भारत की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी 'Micromax' कंपनी एक बार फिर से अपने स्मार्टफोन मार्केट में उतारेगी। इस बारे में कंपनी द्वारा अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो जारी कर बताता है कि, वह जल्द ही वापसी करने वाली है। खबरों की मानें तो, कंपनी आने वाले कुछ ही महीनों में अपने नए 20 हैंडसेट्स लॉन्च करेगी। इन 20 स्मार्टफोन्स में से एक स्मार्टफोन सितंबर के आखिर सप्ताह तक लॉन्च किया जा सकता है। Micromax कंपनी ने घोषणा करते हुए लिखा,

विनम्र शुरुआत से लेकर एक घरेलू नाम तक, हम एक लंबा सफर तय कर चुके हैं। इन वर्षों में, हमने प्रत्येक भारतीय के लिए प्रौद्योगिकी का लोकतांत्रिकरण किया है। 2020 में, हम धमाकेदार वापसी कर रहे हैं। क्या आप हमारे साथ क्रांति में शामिल होने के लिए तैयार हैं?
Micromax

क्या है इस टीजर में :

कंपनी द्वारा अपने ऑफिशल ट्विटर हैंडल से टीजर का विडियो पोस्ट किया गया है। जिसमें कंपनी ने 2008 से लॉन्च किए गए लगभग सभी स्मार्टफोन्स की झलक दिखाई है। खबरों की मानें तो, नए स्मार्टफोन्स की रिसर्च और डिवेलपमेंट के साथ ही कंपनी ने मैन्युफैक्चरिंग के लिए 500 करोड़ रुपये अलग कर दिए हैं। वीडियो के माध्यम से कंपनी यह बताने की कोशिश कर रही है कि, Micromax अब खुद को 'reinvent' करने जा रही है।

मेक इन इंडिया प्रोग्राम :

Micromax कंपनी ने बताया है कि, कंपनी 'मेक इन इंडिया प्रोग्राम' की शुरुआत होने से भी काफी पहले से अपने स्मार्टफोन को इंडिया में तैयार कर रही है। कंपनी ने को-फाउंडर राहुल शर्मा ने बताया है कि,

"कंपनी फिर से स्मार्टफोन मार्केट में अपनी पुरानी जगह को पाना चाह रही है। Micromax के नए फोन मार्केट में काफी हलचल पैदा कर देंगे। कंपनी भारत और चीन के बीच चल रहे विवाद को देखते हुए वापसी नहीं कर रही। स्मार्टफोन्स की प्लानिंग एक रात में नहीं हो जाती है और माइक्रोमैक्स भारत-चीन के बीच शुरू हुए सीमा विवाद के काफी पहले से ही कमबैक और नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा था।"
राहुल शर्मा, Micromax को-फाउंडर

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT