Microsoft and Jio Deal
Microsoft and Jio Deal  Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

Microsoft के साथ जल्द फाइनल हो सकती है Jio की छठवी डील

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। जहां भारत के सबसे कारोबारी मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस अपने Jio प्लेटफॉर्म के माध्यम से इस लॉकडाउन के दौरान ही 5 बड़ी डील साइन कर चुकी है। वहीं, अब कंपनी की छठवी डील से जुड़ी जानकारी चर्चा में हैं। रिलायंस कंपनी जल्द ही अपनी छठवी डील IT सेक्टर की विश्व प्रसिद्ध कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के साथ करने जा रही है।

माइक्रोसॉफ्ट और Jio की डील :

खबरों के अनुसार, जल्द ही माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन कंपनी 2.5% हिस्सेदारी RIL की डिजिटल आर्म Jio प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड में खरीद सकती है। इस हिस्सेदारी को खरीदने के लिए माइक्रोसॉफ्ट कंपनी लगभग 15 हजार करोड़ रुपए का Jio प्लेटफॉर्म में निवेश कर सकती है। हालांकि, माइक्रोसॉफ्ट और रिलायंस कंपनी काम के चलते पहले से ही एक दूसरे से इंटरकनेक्ट है और अब इस ने डील को लेकर दोनों कंपनियों के बीच बातचीत चल रही है। जैसे ही यह डील फाइनल होगी कंपनी घोषणा कर जानकारी देगी।

पार्टनरशिप की घोषणा :

आपको याद दिला दें इसी साल के फरवरी माह में माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला ने रिलायंस कंपनी के Jio कारोबार के साथ पार्टनरशिप करने को लेकर घोषणा की थी। इस पार्टनरशिप होने के बाद रिलायंस Jio का विचार पूरे भारत में डाटा सेंटर स्थापित करने का है। इन्हे स्थापित करने सके लिए माइक्रोसॉफ्ट की एज्यूर की सेवाएं मदद करेंगी।

सूत्रों का कहना :

नाम जाहिर ना करने की शर्त पर दो लोगों ने बताया, डिजिटल पेमेंट सर्विस सेक्टर में निवेश के लिए माइक्रोसॉफ्ट कई कंपनियों से बात कर रही है। रिलायंस की बात करें को माइक्रोसॉफ्ट जियो प्लेटफॉर्म्स में 2.5 फीसदी हिस्सेदारी खरीद सकता है। अगर दोनों कंपनियों के बीच यह डील होती है तो दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कंपनी माइक्रोसॉफ्ट को जियो प्लेटफॉम में भी हिस्सेदारी मिल जाएगी। पिछले एक महीने में जियो प्लेटफॉर्म्स को पहले ही 10 अरब डॉलर का निवेश हासिल हो चुका है। नाम जाहिर ना करने की शर्त पर दूसरे सूत्र ने बताया कि माइक्रोसॉफ्ट ने जियो प्लेटफॉर्म्स में निवेश करना चाहती है लेकिन अभी यह तय नहीं है कि यह निवेश किस तरह से करेगी।

कंपनी को मिला अब तक 78,562 करोड़ का निवेश :

बताते चलें, रिलायंस कंपनी अब तक अपने डिजिटल jio प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से अनेक कंपनियों से अब तक 17.12% हिस्सेदारी यानि 78562 करोड़ रुपए का निवेश हासिल कर चुकी है। निवेश करने वाली इन कंपनियों में फेसबुक द्वारा 43,574 करोड़ रुपए, सिल्वर लेक द्वारा 5656 करोड़ रुपए, विस्टा इक्विटी द्वारा 11,367 करोड़ रुपए, जनरल अटलांटिक द्वारा 6598 करोड़ रुपए और केकेआर द्वारा 11,367 करोड़ रुपए का निवेश शामिल हैं।

क्या है Jio प्लेटफॉर्म :

जानकारी के लिए बता दें, रिलायंस का Jio प्लेटफॉर्म रिलायंस इंडस्ट्रीज का ही एक डिजिटल हिस्सा है कहे एक सब्सिडियरी है। Jio प्लेटफॉर्म के अंतरगत RIL ग्रुप के सभी डिजिटल बिजनेस आते है। इसमें रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड, जियो ऐप्स आदि शामिल है। बताते चलें, मुकेश अंबानी ने पिछले 10 दिनों में अपने Jio प्लेटफार्म के जरिए रिलायंस Jio की 13.46% हिस्सेदारी बेच दी है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT