Shaktikant Das
Shaktikant Das Raj Express
व्यापार

2000 के अधिकांश नोट बैंकों के पास वापस आए अब सिर्फ 10,000 करोड़ नोट प्रचलन में बाकी

Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • 19 मई 2023 को आरबीआई ने2,000 रुपये के नोट को बंद करने का ऐलान किया था

  • सिस्टम में अब 10,000 करोड़ के नोट बचे, उम्मीद है यह राशि भी जल्द वापस आ जाएगी

राज एक्सप्रेस। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि 2,000 रुपये के अधिकांश नोट बैंकों के पास वापस आ गए हैं। उन्होंने बताया कि अब केवल 10,000 करोड़ रुपए के नोट लोगों के पास बचे हैं। उन्होंने कहा ये नोट भी जल्दी ही वापस आ आएंगे। आरबीआई गवर्नर दास ने एक कार्यक्रम में संबोधन करते हुए बताया कि अब सिस्टम में केवल 10,000 करोड़ के नोट बचे हैं। उम्मीद है कि यह राशि भी जल्द वापस आ जाएगी।

इससे पहले, अक्टूबर की शुरुआत में आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया था कि 2,000 रुपये के 87 प्रतिशत नोट सिस्टम में वापस आ गए हैं। जबकि, बाकी नोटों को बैंक काउंटरों पर एक्सचेंज किए जा रहे हैं या खातों में जमा किए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि 19 मई 2023 को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने2,000 रुपये के नोट को बंद करने का ऐलान किया था।

2,000 रुपये के नोट को बदलने या फिर जमा करने के लिए 30 सितंबर 2023 तक का समय दिया गया था। आरबीआई ने इसके बाद नोट बदलने की तिथि बढ़ाकर 7 सितंबर 2023 कर दी थी। 8 अक्टूबर से भारतीय रिजर्व बैंक के 19 स्थानों पर नोट को एकेस्चेंज किया जा सकता है। आरबीआई के 19 कार्यालयों में एक बार में 20,000 रुपये की सीमा तक 2,000 रुपये के बैंक नोट बदल सकते हैं। हालाँकि, खातों में 2,000 रुपये के नोट जमा करने की कोई सीमा नहीं है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT