आज से शुरू हुई MPC की अहम् बैठक, मिल रहे कुछ ऐसे संकेत
आज से शुरू हुई MPC की अहम् बैठक, मिल रहे कुछ ऐसे संकेत Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

आज से शुरू हुई MPC की अहम् बैठक, मिल रहे कुछ ऐसे संकेत

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। देश में किसी भी नीतिगत दरों में होने वाले बदलाव या उस पर चर्चा करने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) और मौद्रिक नीति समिति (MPC) की अहम् बैठक होती है। इस बैठक के दौरान मुझी भूमिका RBI के गवर्नर की होती है। क्योंकि, सभी मुद्दों पर विचार विमर्श होने पर वह देश की जनता तक बैठक में हुई चर्चा की जानकारी और अंतिम फैसले की जानकारी देता है। वहीं, मौद्रिक नीति समिति (MPC) की अहम् बैठक आज अर्थात 6 जून से शुरू हो चुकी है । इस बैठक के बाद रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) गवर्नर शक्तिकांत दास द्वारा कई बड़ी बातों का ऐलान किया जाएगा।

MPC की अहम् बैठक आज से शुरू :

दरअसल, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) और मौद्रिक नीति समिति (MPC) (Monetary Policy Committee) की यह बैठक बजट और आर्थिक सर्वेक्षण के जारी होने के ठीक बाद होती है। हालांकि, यह इस साल की पहली MPC की बैठक RBI ने सुबह 11:45 बजे अपना पॉलिसी स्टेटमेंट जारी करते हुए शुरू की। बता दें, फ़िलहाल कोई सही जानकारी सामने नहीं आई है क्योंकि, मौद्रिक नीति समिति (MPC) की यह बैठक तीन दिवसीय है और यह सोमवार से शुरू होते हुए बुधवार तक चलेगी। इसके अलावा केंद्रीय बैंक बढ़ती मुद्रास्फीति पर अंकुश के लिए कुछ सख्त नीतिगत कदम उठा सकता है।

मिल रहे कुछ ऐसे संकेत :

बताते चलें, RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास बुधवार को एमपीसी की बैठक में नीतिगत दरों के बारे में लिए गए फैसले की जानकारी देंगे। इस बैठक के बाद ऐसा मन जा रहा है कि, रेपो रेट में बदलाव हो सकता है। हालांकि, पहले कुछ ऐसे संकेत भी मिल चुके है कि, MPC की इस द्विमासिक समीक्षा बैठक में नीतिगत ब्याज दरों में एक बार फिर बढ़त दर्ज हो सकती है। RBI ने गत चार मई को बिना किसी पूर्व-निर्धारित कार्यक्रम के अचानक रेपो दर में 0.40 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर सबको चौंका दिया था। इस फैसले का जिम्मेदार RBI गवर्नर दास ने देश में बढ़ती मुद्रास्फीति को बताया था।

कितनी हो सकती बढ़त दर्ज :

RBI द्वारा रेपो रेट की दर में 0.35% से 0.40% की बढ़ोतरी की जा सकती है। वर्तमान समय में रेपो दर 4.40% है। विशेषज्ञों का मानना है कि, 'मुद्रास्फीति के अप्रैल में आठ साल के शीर्ष स्तर पर पहुंच जाने के बाद रिजर्व बैंक बुधवार को रेपो दर में 0.40 प्रतिशत से भी ज्यादा की बढ़ोतरी कर सकता है। आरबीआई का मुद्रास्फीति के लिए संतोषजनक स्तर छह प्रतिशत का है लेकिन अब यह आठ प्रतिशत के आसपास पहुंच गई है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT