रोजगार बढ़ाने के लिए एमएसएमई पर फोकस : छोटे कारोबारियों के लिए आसान हो सकते हैं नियम
रोजगार बढ़ाने के लिए एमएसएमई पर फोकस : छोटे कारोबारियों के लिए आसान हो सकते हैं नियम Social Media
एम. ऐस .एम. ई

रोजगार बढ़ाने के लिए एमएसएमई पर फोकस

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। कोरोना के चलते लॉकडाउन का छोटे और मझोले कारोबारियों पर सबसे ज्यादा असर हुआ। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को बजट में एमएसएमई को कई सहूलियतें दे सकती हैं। यह इसलिए भी जरूरी है क्योंकि देश की सभी एमएसएमई करीब 12 करोड़ लोग काम करते हैं। जीडीपी में इस सेक्टर की हिस्सेदारी करीब 30 फीसदी और निर्यात में 40 फीसदी है। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज गुप्ता के अनुसार सरकार को एमएसएमई सेक्टर में जान फूंकने लिए रेगुलेशन संबंधित सहूलियतें देनी होंगी। इंडस्ट्री की मांग जीएसटीए लीगल और टैक्स कंप्लायंस के लिए रजिस्ट्रेशन और एनरॉलमेंट जैसी सुविधाएं एक प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराने की है। इसके अलवा सरकार फैक्टर रेगुलेशन एक्ट 2011 में संशोधन कर सकती है।

इससे एनबीएफसी को इस सेक्टर के लिए कर्ज मुहैया कराने में आसानी होगी। गुप्ता ने कहा कि यह सेक्टर कोरोना महामारी के पहले से ही नगदी की किल्लत से जूझ रहा था। लॉकडाउन में यह और बढ़ गया, क्योंकि इससे सरकार को सामान बेचने वाले छोटे कारोबारियों पैसा फंस गया। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के मुताबिक यह आंकड़ा लगभग पांच लाख करोड़ रुपए है। छोटे कारोबारियों के पैसे ज्यादा फंसे हैं। सरकार का उद्देश्य भारत को बड़े ग्लोबल सप्लाई चेन के रूप में स्थापित करना है। इसके लिए एमएसएमई को बूस्टअप देना जरूरी है। एमएसएमई सेक्टर में मुख्य रूप से कंपोनेंट और फिनिश्ड प्रोडक्ट्स तैयार किए जाते हैं। सबसे ज्यादा 70 फीसदी कंपोनेंट तैयार किए जाते हैं। लेकिन दोनों पर अलग-अलग टैक्स का प्रावधान है। सरकार ने पिछले साल ऑडिट से छूट के लिए टर्नओवर की सीमा एक करोड़ से बढ़ाकर 5 करोड़ रुपए कर दी थी। लेकिन कारोबार में पांच फीसदी से कम नकद लेनदेन की शर्त से कारोबारियों को मुश्किल हो रही है।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज़ एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT