मुकेश अंबानी ने सैलरी से जुड़ा किया कुछ ऐसा कि बने एक बड़ी मिसाल
मुकेश अंबानी ने सैलरी से जुड़ा किया कुछ ऐसा कि बने एक बड़ी मिसाल Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

मुकेश अंबानी ने सैलरी से जुड़ा किया कुछ ऐसा कि बने एक बड़ी मिसाल

Kavita Singh Rathore

Mukesh Ambani News : आप और हम अगर कहीं नौकरी करते है, तो हमारे लिए सैलरी बहुत मायने रखती है, लेकिन यह शख्स ऐसा है, जिन्होंने दो साल से सैलरी नहीं ली है। हालांकि, यहां जिस शख्स की बात हो रही है, उनके लिए यह कोई बड़ी बात नहीं है। तो आपको बता दें, यहां भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की बात हो रही है। उन्होंने लगातार दूसरे साल अपनी सैलरी ना लेकर एक बड़ा उदाहरण सेट कर दिया है।

मुकेश अंबानी ने नहीं लिया दो साल से वेतन :

दुनिया भर में नाम कमाने वाले बिजनेसमैन और रिलायंस ग्रुप के मालिक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने कोरोना काल से अपनी सैलरी नहीं ली है। इस प्रकार यह लगातार दूसरा साल होगा जब उन्होंने अपनी सैलरी नहीं ली है। हालांकि, वह अपनी ही प्रमुख कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के CEO और MD हैं। दरअसल, इस मामले में एक रिपोर्ट सामने आई है कि, मुकेश अंबानी ने कोरोना वायरस के चलते उनकी कंपनी और देश की अर्थव्यवस्था को हुए नुकसान के चलते अपनी मर्जी से अपना पारिश्रमिक (सैलरी) छोड़ दिया है और उन्होंने ऐसा कुछ महीने के लिए नहीं पूरे दो साल के लिये किया है।

RIL की वार्षिक रिपोर्ट :

बताते चलें, Reliance Industries (RIL) अपनी ताजा वार्षिक रिपोर्ट जारी करते हुए इस बात की जानकारी देते हुए बताया है कि, 'वित्त वर्ष 2020-21 के लिए मुकेश अंबानी का पारिश्रमिक ‘शून्य’ था। रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने जून 2020 में स्वेच्छा से 2020-21 के लिए अपने वेतन को छोड़ने का फैसला किया। उन्होंने कोरोना वायरस महामारी के चलते यह फैसला किया, जिसने देश के आर्थिक और औद्योगिक स्वास्थ्य पर बुरा असर डाला। मुकेश अंबानी ने वेतन के रूप में एक पैसा नहीं लिया।'

मुकेश अंबानी बने एक मिसाल :

बताते चलें, मुकेश अंबानी ने 2021 और 2022 के दौरान न केवल अपना वेतन नहीं लिया। बल्कि इन दो सालों में उन्होंने अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में अपनी भूमिका निभाने वाले को मिलने वाला भत्ता, अनुलाभ, सेवानिवृत्ति लाभ, कमीशन या स्टॉक विकल्प का लाभ भी नहीं लिया है। इस प्रकार वह देश के लिए एक मिसाल बन गए है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT