Mukesh Ambani on first position in IIFL Wealth Hurun India Rich List 2020
Mukesh Ambani on first position in IIFL Wealth Hurun India Rich List 2020 Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

IIFL वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2020 में पहली पोजीशन पर 'मुकेश अंबानी'

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। जहां एक तरफ ये साल पूरी दुनिया के लिए बहुत बुरा साबित हो रहा है वहीं, दूसरी तरफ यही साल रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक 'मुकेश अंबानी' के लिए बहुत ही अच्छा और फायदेमंद साबित हो रहा है। क्योंकि, इस साल में ही मुकेश अंबानी और उनकी कंपनी ने कई बडी डील और उपलब्धियां हासिल की हैं। वहीं, मुकेश अंबानी एक बार फिर भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में पहले स्थान पर शामिल हुए हैं।

IIFL वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट-2020 लिस्ट :

दरअसल, आज हुरुन इंडिया और IIFL वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड द्वारा अपनी IIFL वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट-2020 लिस्ट का नौवां एडिशन जारी किया गया। जिसके अनुसार, मुकेश अंबानी एक बार फिर भारत के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। आज हर तरफ सिर्फ मुकेश अंबानी की ही चर्चा हो रही है, लोगों का मानना हैं कि, मुकेश अंबानी बीते 6 महीनों यानि लॉकडाउन के दौरान से ही प्रति घंटा 90 करोड़ रुपए कमा रहे हैं। जबकि, अन्य कंपनियों ने इस दौरान काफी घाटा उठाया है। इस बारे में जानकारी भी IIFL वेल्थ हुरुन इंडिया मैनेजमेंट लिमिटेड द्वारा साझा की गई।

पहली पोजीशन पर बरकरार :

बताते चलें, IIFL वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट-2020 लिस्ट में 31 अगस्त 2020 तक 1,000 करोड़ रुपए या उससे अधिक की संपत्ति वाले सबसे अमीर भारतीय व्यक्तियों को शामिल किया गया है। इस लिस्ट के आधार पर मुकेश अंबानी पिछले 8 साल से लगातार टाॅप पोजीशन पर ही हैं और यह 9वां साल है जब एक बार फिर मुकेश अंबानी पहली पोजीशन पर बरकरार हैं। जबकि, वर्तमान में ही मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर और दुनिया के चौथे सबसे अमीर शख्स भी हैं।

IIFL वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट-2020 लिस्ट ने शामिल शीर्ष 10 लोगों के नाम :

  1. 6,58,400 नेटवर्थ के साथ पहले स्थान पर रहें रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक 'मुकेश अंबानी'

  2. 1,43,700 नेटवर्थ के साथ दूसरे स्थान पर रहें हिन्दुजा के मालिक 'हिन्दुजा ब्रदर्स'

  3. 1,41,700 नेटवर्थ के साथ तीसरे स्थान पर रहे HCL के मालिक 'शिव नाडर एंड फैमिली'

  4. 1,40,200 नेटवर्थ के साथ चौथे स्थान पर रहें अडानी ग्रुप के मालिक 'गौतम अडानी एंड फैमिली'

  5. 1,14,400 नेटवर्थ के साथ पांचवे स्थान पर रहें विप्रो के मालिक 'अजीज प्रेमजी'

  6. 94,300 नेटवर्थ के साथ छठें स्थान पर रहें सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मालिक 'साइरस एस. पूनावाला'

  7. 87,200 नेटवर्थ के साथ सातवें स्थान पर रहें एवेन्यू सुपरमार्ट्स के मालिक 'राधाकिशन दमानी एंड फैमिली'

  8. 87,000 नेटवर्थ के साथ आठवें स्थान पर रहें कोटक महिंद्रा बैंक के मालिक 'उदय कोटक'

  9. 84,000 नेटवर्थ के साथ नौवें स्थान पर रहें सन फार्मा के मालिक 'दिलीप संघवी'

  10. 76,000 नेटवर्थ के साथ दसवें स्थान पर रहें शापुरजी पालन जी के मालिक 'सायरस पालन जी' और 'शापुर पालन जी'

नौवें एडिशन में कुल 828 भारतीय शामिल :

IIFL वेल्थ हुरुन इंडिया रिच की साल 2020 की लिस्ट के आधार पर मुकेश अंबानी की कुल आय 6,58,400 करोड़ रुपए है। बता दें, बीते 12 महीनों के दौरान उनकी संपत्ति में कुल 73% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। गौरतलब है कि, इस साल 2020 में IIFL वेल्थ हुरुन इंडिया रिच के नौवें एडिशन में कुल 828 भारतीय नाम शामिल हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT