एक हफ्ते में तीसरी बार मिली मुकेश अंबानी को धमकी
एक हफ्ते में तीसरी बार मिली मुकेश अंबानी को धमकी Social Media
व्यापार

एक हफ्ते में तीसरी बार मिली मुकेश अंबानी को जान से मारने की धमकी, फिरौती में भी इतनी गुना बढ़ोतरी

Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। पिछले सालों में कई बड़ी हस्तियों को जान से मरने की धमकी मिल चुकी है। वहीं, अब रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी को एक हफ्ते में ये तीसरा मौका है जब जान से मारने की धमकी मिली है। इतना ही नहीं इस बार धमकी की रकम भी बढ़ा दी गई है। धमकी देने वाले ने ईमेल में कहा है कि, इस बार 200 नहीं 400 करोड़ रुपये चाहिए।

मुकेश अम्बानी को फिर मिली धमकी :

जी हां, बिजनेसमैन मुकेश अंबानी को एक हफ्ते में तीसरी बार जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है। यह धमकी मुकेश अंबानी को ईमेल के जरिए दी गई है। जिस ईमेल में 400 करोड रुपए फिरौती की मांग की गई है । मुकेश अंबानी को 27 अक्तूबर को 2 ईमेल भेजकर 20 करोड़ और 200 करोड़ की मांग की गई थी साथ ही लिखा गया था कि, अगर वह यह धनराशि फिरौती के रूप में नहीं देते हैं तो हम देश के बेस्ट शूटर से आपकी गोली मार के हत्या करवा देंगे। बता दें, इससे पहले शुक्रवार को ईमेल से ही 20 करोड़ रुपये की मांग करते हुए धमकी दी गई थी, इसके बाद दूसरी बार 200 करोड़ रुपए की मांग की गई। वहीं, अब यह मांग बढ़कर 400 करोड़ की हो गई है।

पुलिस ठाणे में दर्ज कराई रिपोर्ट :

इस धमकी की खबर मिलने के बाद अंबानी परिवार के सिक्योरिटी इंचार्ज ने ईमेल पर मिली धमकी के आधार पर गामदेवी पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी और पुलिस के द्वारा इस मामले में कार्रवाई करते हुए अज्ञात शख्स के ऊपर आईपीसी की धारा 387 और 506 (2) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। हालांकि, इसके बाद भी मुकेश अंबानी को फिरसे धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ है। बता दें, फिरसे धमकी मिलने के कारण 2 ईमेल का कोई जवाब नही देना बताया जा रहा है। 

तीसरे ईमेल में लिखा था क्या :

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अंबानी परिवार को मिले तीसरे ईमेल में लिखा था कि, 'आपकी सुरक्षा कितनी भी अच्छी क्यों न हो, हम फिर भी आपको मार सकते हैं। इस बार यह कीमत 400 करोड़ रुपये है और पुलिस मुझे ट्रैक और गिरफ्तार नहीं कर सकती।' बता दें, इससे पहले भी कई बार अंबानी परिवार और मुकेश अंबानी को इस तरह की धमकियां मिलती रही है । जिसमें उनसे अधिकतर बड़े मूल्य की मांग की जाती है । लेकिन हाल ही में इन धमकियों में बढ़ोतरी आई है । 

कब कब मिली पहले धमकी ?

इसी क्रम में जनवरी 2023 में ही धीरूभाई अंबानी स्कूल को बम उड़ाने की धमकी भी दी गई थी  साथ ही अक्टूबर 2022 में रिलायंस फाउंडेशन के अस्पताल को उड़ने की धमकी भी दी गई थी। यहां तक की अगस्त 2022 में पूरे अंबानी परिवार को जान से मारने की धमकी भी मिली थी। फरवरी 2021 में तो अंबानी आवास के पास एक लावारिस एक्सयूवी में 20 जिलेटिन की छड़े तक मिली थी। इसके बाद पुलिस के द्वारा इस ईमेल को बेहद गंभीर रूप में देखा जा रहा है और ईमेल भेजने वाले का पता लगाने के लिए पुलिस छानबीन में जुटी है । 

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT