एक्स में एक बार फिर से बदलाव करने जा रहे मस्क
एक्स में एक बार फिर से बदलाव करने जा रहे मस्क Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

एक्स में एक बार फिर से बदलाव करने जा रहे मस्क, उड़ जाएगा पुराना डाटा

Priyank Vyas

हाइलाइट्स :

  • एक्स ने अपने यूजर का पुराना डाटा डिलीट करने का फैसला लिया है।

  • 2014 से पहले का डेटा डिलीट किया जाएगा।

  • 2014 के पहले ट्विटर यूज कर रहे हैं तो अपने डाटा को दूसरी जगह स्टोर करके रख लें।

  • डिलीट करने वाले डेटा में पुराने वीडियोज और फोटोज भी शामिल होंगे।

राज एक्सप्रेस। दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक एलन मस्क ने जब से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को खरीदा है, उसके बाद से ही वह इसमें लगातार बदलाव कर रहे हैं। पहले मस्क ने ट्विटर पर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन सहित कई महत्वपूर्ण बदलाव किए और फिर ट्विटर का नाम ही बदलकर एक्स रख दिया। इसके अलावा एलन मस्क लोगों को सोशल मीडिया के जरिए पैसा कमाने का मौका भी दे रहे हैं। एक्स में किए जा रहे यह बदलाव कई लोगों को पसंद आ रहे हैं, तो कई यूजर इसके लिए मस्क की जमकर आलोचना कर रहे हैं। अब एक बार फिर से एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स को लेकर बड़ा फैसला किया है।

डिलीट हो जाएगा डाटा

दरअसल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ने अपने यूजर का पुराना डाटा डिलीट करने का फैसला लिया है। हालांकि सभी यूजर का पुराना डाटा डिलीट नहीं किया जाएगा बल्कि जो यूजर साल 2014 के पहले से ट्विटर यूज कर रहे थे, उनका 2014 से पहले का डेटा डिलीट किया जाएगा। ऐसे में आप भी साल 2014 के पहले ट्विटर यूज कर रहे हैं तो अपने डाटा को दूसरी जगह स्टोर करके रख लें।

क्यों किया यह फैसला?

कंपनी ने अपने इस फैसले को लेकर कहा है कि टेक्निकल ग्लिच की वजह से यूजर का साल 2014 से पहले का डाटा डिलीट किया जा रहा है। डिलीट करने वाले डेटा में पुराने वीडियोज और फोटोज भी शामिल होंगे। हालांकि कंपनी की ओर से अभी तक टेक्निकल ग्लिच की कोई जानकारी नहीं दी गई है।

म्यूट फीचर को लेकर हो रही आलोचना

बता दें कि कंपनी ने यह फैसला ऐसा समय किया है जब पहले से ही म्यूट फीचर को लेकर उसकी जबरदस्त आलोचना हो रही है। दरअसल एलन मस्क अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ब्लॉक फीचर को हटाकर उसकी जगह म्यूट फीचर को जोड़ना चाहते हैं। इसके चलते बड़ी संख्या में लोग उनका विरोध कर रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT