Nahak Motors ने लांच की दो ई-साइकिल 'Zippy' और 'Garuna'
Nahak Motors ने लांच की दो ई-साइकिल 'Zippy' और 'Garuna' Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

Nahak Motors ने लांच की दो ई-साइकिल 'Zippy' और 'Garuna'

Author : Kavita Singh Rathore

ऑटोमोबाइल। आज देश में पेट्रोल की कीमतें आसमान छूती जा रही हैं। ऐसे में लोग अब वाहनों के नाम पर इलेक्ट्रिक वाहनों का चुनाव करते हुए नजर आरहे हैं। हालांकि, यह एक अलग कारण है, लेकिन भारत सरकार पिछले काफी समय से इलेक्ट्रिक वाहनों को देशभर में बढ़ावा दे रही है। इसी कारण अब कई कंपनियां भारत में अपने इलेक्ट्रिक वाहन लांच करती नजर आरही हैं। इनमें दो पहिया और चार पहिया दोनों तरह के वाहन शामिल हैं। वहीं, अब तो मार्किट में इलेक्ट्रिक साइकिल भी नजर आने वाली हैं।

Nahak Motors ने लांच की दो इलेक्ट्रिक साइकिल :

दरअसल, भारतवासियों में इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति झुकाव को देखते हुए अब कई नई कंपनियां भी अपने अपने इलेक्ट्रिक वाहन लांच करती नजर आ रही है। इसी कड़ी में नाहक मोटर्स कंपनी (Nahak Motors Pvt. Ltd) ने अपनी दो नई इलेक्ट्रिक साइकिल की पेशकश की है। कंपनी ने इन दोनों ई-साइकिल को जिप्पी और गरुणा (Zippy and Garuna) नाम से लॉन्च किया है। यदि आप प्रतिदिन 35 से 40 किलोमीटर का सफर करते हैं तो, यह आपको काफी पसंद आ सकती है। इन दोनों ई-साइकिल की खासियत यह है कि, इन दोनों में ज्यादा कुछ खास अंतर नहीं है। कंपनी ने इन्हें ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है।

Zippy और Garuna की खासियत :

  • Nahak Motors की दोनों इलेक्ट्रिक साइकिल Zippy और Garuna दोनों काफी हद्द तक एक जैसी है।

  • इन्हें कंपनी ने एक जैसी रेंज में लांच किया है।

  • दोनों साइकिल में 36V की स्वैपेबल लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है।

  • दोनों इलेक्ट्रिक साइकिल 3 से 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती हैं।

  • इन दोनों की खास बात ये भी ही कि, यह दोनों घर के नॉर्मल सॉकेट से भी चार्ज की जा सकती हैं।

  • ये एक यूनिट में ही फुल चार्ज हो जाएंगी।

  • सिंगल चार्ज पर इसकी रेंज करीब 40 किलोमीटर होगी इसका सीधा मतलब यह है कि, इन दोनों इलेक्ट्रिक साइकिल को 1 किमी चलने में मात्र 10 पैसे खर्च होंगे।

  • दोनों साइकिल में सिर्फ डिजाइन का अंतर है।

  • Garuna को लड़कों के हिसाब से और Zippy को लकड़ियों के हिसाब से तैयार किया गया है।

  • साइकिल में 250 वॉट की हब मोटर दी है।

  • इन्हे डिस्क ब्रेक से लैस रखा गया है।

  • इसमें LED डिस्प्ले स्क्रीन दी है।

  • साइकिल में बैटरी को अलग से अटैच किया जाता है इसलिए आप बैटरी को निकालकर साइकिल से अलग भी रख सकते हैं और चार्ज कर सकते हैं।

  • इसमें पैडल सेंसर जैसी टेक्नोलॉजी मिलेगी।

  • साइकिल के फ्रंट में हेडलाइट और इंटीग्रेटेड हॉर्न भी दिया है।

  • साइकिल की टॉप स्पीड 25km/h है।

  • इसे थोड़ा पैडल से चलाया जाए तब इसकी रेंज 50 किलोमीटर से भी ज्यादा हो जाती है।

  • इसमें 5 लेवल पैडल असिस्ट और 7 स्पीड गियर सेट दिया है।

  • साइकिल की लोडिंग कैपेसिटी 120 किग्रा है।

इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत और बुकिंग :

यदि कोई इन दोनों इलेक्ट्रिक साइकिल को खरीदना चाहता है तो जान लें कंपनी ने इनके लिए प्री-बुंकिंग शुरू कर दी है। कोई भी मात्र 2,999 रुपए देकर इसकी प्री बुकिंग कर सकता है। इनकी कीमतें कुछ इस प्रकार हैं।

  • Garuna की कीमत 31,999 रुपए

  • Zippy की कीमत 33,499 रुपए

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT